वास्तव में वही मैच के असली हीरो थे...संजय मांजरेकर ने की रविंद्र जडेजा की जमकर तारीफ

Nitesh
रविंद्र जडेजा ने काफी जबरदस्त गेंदबाजी की
रविंद्र जडेजा ने काफी जबरदस्त गेंदबाजी की

रविंद्र जडेजा (Ravindra Jadeja) ने ऑस्ट्रेलिया के खिलाफ पहले वनडे मुकाबले में जिस तरह का ऑलराउंड प्रदर्शन किया उसकी संजय मांजरेकर ने काफी तारीफ की है। उन्होंने कहा कि जडेजा ही मैच के असली हीरो थे जिन्होंने मिचेल मार्श का विकेट और मार्नस लैबुशेन का शानदार कैच पकड़ कर मैच का रुख पूरी तरह से पलट दिया।

रविंद्र जडेजा ने ऑस्ट्रेलिया के खिलाफ गेंद और बल्ले दोनों से बेहतरीन योगदान दिया। सबसे पहले गेंदबाजी में उन्होंने दो विकेट चटकाए और मिचेल मार्श जैसे खतरनाक बल्लेबाज को आउट किया। वहीं ग्लेन मैक्सवेल का विकेट भी उन्होंने लिया। इसके अलावा कुलदीप यादव की गेंद पर मार्नस लैबुशेन का जबरदस्त कैच भी पकड़ा।

इसके बाद बल्लेबाजी में भी जडेजा ने बेहतरीन प्रदर्शन किया। टार्गेट का पीछा करते हुए एक समय भारतीय टीम ने पांच विकेट जल्दी-जल्दी गंवा दिए थे। हालांकि केएल राहुल और रविंद्र जडेजा ने 108 रनों की साझेदारी करके टीम की मैच में वापसी करा दी। जडेजा ने इस दौरान 69 गेंद पर 45 रन बनाए।

जडेजा ने अकेले दम पर मैच का रुख पलट दिया - संजय मांजरेकर

संजय मांजरेकर के मुताबिक जडेजा ने अपने गेम से मैच का पूरा पासा ही पलट दिया। उन्होंने स्टार स्पोर्ट्स पर बातचीत के दौरान कहा 'मिचेल मार्श का विकेट और मार्नस लैबुशेन का कैच मैच का टर्निंग प्वॉइंट था। अगर ये विकेट नहीं मिलते तो फिर ऑस्ट्रेलिया की बल्लेबाजी में जितनी गहराई है उसे देखते हुए वो 350 के स्कोर तक भी जा सकते थे।'

आपको बता दें कि भारतीय टीम ने ऑस्ट्रेलिया को मुंबई में खेले गए पहले वनडे मुकाबले में पांच विकेटों से हरा दिया। पहले बल्लेबाजी करते हुए ऑस्ट्रेलिया ने 35.4 ओवर में 188 रन बनाये, जवाब में भारतीय टीम ने 39.5 ओवर में 191/5 का स्कोर बनाकर मुकाबला अपने नाम कर लिया। इस तरह भारतीय टीम ने सीरीज में 1-0 की बढ़त बना ली है।

Quick Links

Edited by Nitesh
Be the first one to comment