भारत की टीम को इस चीज से होगा फायदा, ऑस्ट्रेलिया के अंदर है ये बड़ी कमी - दिग्गज ने दी प्रतिक्रिया

Nitesh
Australia v South Africa - Second Test: Day 4
Australia v South Africa - Second Test: Day 4

भारत के खिलाफ चार मैचों के टेस्ट सीरीज के आगाज से पहले ऑस्ट्रेलिया की एक बड़ी कमजोरी निकलकर सामने आई है। उनके कई दिग्गज खिलाड़ी इंजरी का शिकार हैं और इसी वजह से भारत को इसका फायदा मिल सकता है। पूर्व क्रिकेटर संजय मांजरेकर के मुताबिक कंगारू टीम के कई खिलाड़ी चोटिल हैं और इसका फायदा भारत को हो सकता है।

Ad

दरअसल ऑस्ट्रेलिया के तीन प्रमुख खिलाड़ी इस वक्त चोटिल हैं। जोश हेजलवुड और मिचेल स्टार्क इंजरी की वजह से पहला टेस्ट मुकाबला नहीं खेल रहे हैं। वहीं कैमरन ग्रीन भी चोट की समस्या से जूझ रहे हैं।

ऑस्ट्रेलियाई गेंदबाजों की इंजरी से भारत को मिली राहत - मांजरेकर

ईएसपीएन क्रिकइन्फो पर बातचीत के दौरान संजय मांजरेकर ने कहा 'जोश हेजलवुड, मिचेल स्टार्क और कैमरन ग्रीन के इंजरी की वजह से भारत को काफी राहत मिली होगी। इसकी वजह ये है कि टीम इंडिया की बल्लेबाजी में कुछ समस्या है। श्रेयस अय्यर और ऋषभ पंत की इंजरी से भारत को बड़ा झटका लगा है। हालांकि चोट की वजह से ऑस्ट्रेलिया की टीम भी कमजोर हो गई है। अगर हेजलवुड और स्टार्क फिट होते तो फिर ऑस्ट्रेलिया तीन सीमर्स के साथ मैदान में उतरता।'

वहीं संजय मांजरेकर ने भारतीय टीम के कप्तान रोहित शर्मा को लेकर भी बड़ी चिंता जाहिर की है। उन्होंने रोहित शर्मा के फॉर्म और फिटनेस को लेकर प्रतिक्रिया दी है। मांजरेकर के मुताबिक रोहित शर्मा लंबे समय बाद वापसी कर रहे हैं और इसी वजह से देखने वाली बात होगी कि वो उस तरह के लय में होंगे या नहीं।

आपको बता दें कि रोहित शर्मा इंग्लैंड के खिलाफ मैनचेस्टेर में हुआ पांचवां टेस्ट मैच नहीं खेल पाए थे। उन्हें कोरोना हो गया था और इसी वजह से वो उस मुकाबले से बाहर हो गए थे। इसके बाद इंजरी की वजह से बांग्लादेश के खिलाफ दो मैचों की टेस्ट सीरीज से भी उन्हें बाहर होना पड़ा था। कुल मिलाकर कप्तान रोहित ने काफी लंबे समय से टेस्ट मुकाबला नहीं खेला है।

Quick Links

Edited by Nitesh
Sportskeeda logo
Close menu
Cricket
Cricket
WWE
WWE
Free Fire
Free Fire
Kabaddi
Kabaddi
Other Sports
Other Sports
bell-icon Manage notifications