इंदौर टेस्ट मैच की पिच को लेकर अब आई एक अलग तरह की प्रतिक्रिया, दिग्गज का बड़ा बयान

India v Australia - 3rd Test: Day 2
India v Australia - 3rd Test: Day 2

इंदौर टेस्ट मैच के महज दो ही दिन पूरे हुए हैं लेकिन ये मुकाबला खत्म होने की कगार पर है। पहले दिन से मिल रही टर्न की वजह से दोनों ही टीमों को काफी ज्यादा परेशानी हुई और नतीजा ये है कि तीसरे दिन के खेल के पहले सेशन में ही मुकाबला खत्म हो सकता है। पूर्व क्रिकेटर संजय मांजरेकर के मुताबिक पहले दो दिन ये पिच इस तरह से खेली है जैसे ये चौथे और पांचवें दिन की पिच हो।

दरअसल भारतीय टीम अपनी दूसरी पारी में सिर्फ 163 रन बनाकर सिमट गई। भारत के लिए एकमात्र सफल बल्लेबाज चेतेश्वर पुजारा रहे, जिन्होंने मुश्किल समय में डटकर बल्लेबाजी की और अपने करियर का 35वां अर्धशतक जमाया। हालांकि नाथन लियोन ने अकेले भारतीय पारी को धराशायी कर दिया और उन्होंने कुल 8 विकेट चटकाए।

इन पिचों पर पहले दिन से ही गेंद टर्न हुई है - संजय मांजरेकर

इस पिच पर पहले दिन से ही काफी टर्न मिल रहा है और यही वजह है कि कोई भी टीम अभी तक 200 का आंकड़ा नहीं हासिल कर पाई है। इंदौर की पिच को लेकर अब काफी सवाल उठने लगे हैं और हर कोई इसकी आलोचना कर रहा है। संजय मांजरेकर ने स्टार स्पोर्ट्स पर बातचीत के दौरान कहा,

सीरीज की शुरूआत से पहले हमने इसकी उम्मीद की थी। पहले टेस्ट मैच में ऐसा नहीं हुआ क्योंकि भारत ने काफी अच्छा खेल दिखाया। दूसरे टेस्ट मैच में ऑस्ट्रेलिया की टीम ऑस्ट्रेलिया की तरह नहीं खेली। दूसरे दिन कुल मिलाकर 16 विकेट गिरे और इससे ये सामने निकलकर आया कि पिच का बिहेबियर जो पहले के दिनों में चौथे या पांचवें दिन रहता था वो अब पहले दिन ही देखने को मिला। इसी वजह से बल्लेबाजों को मुश्किलों का सामना करना पड़ रहा है और मैच इतनी जल्दी-जल्दी खत्म हो रहे हैं। मुझे यकीन है कि फैंस को इससे कोई शिकायत नहीं होगी क्योंकि वो चाहते हैं कि कुछ ना कुछ होता रहे।

Quick Links

Edited by सावन गुप्ता