वर्ल्ड कप (ICC Cricket World Cup 2023) से पहले भारतीय टीम (Indian Cricket Team) को ऑस्ट्रेलिया (IND vs AUS) के विरुद्ध 3 मैचों की वनडे सीरीज खेलनी है, जिसकी शुरुआत 22 सितम्बर से मोहाली में खेले जाने वाले मुकाबले से होगी। सोमवार को बीसीसीआई (BCCI) ने इस घरेलू सीरीज के लिए भारतीय टीम का ऐलान किया, जिसमें संजू सैमसन (Sanju Samson) को शामिल नहीं किया गया। सैमसन को मौका ना मिलने से फैंस काफी नाराज दिखे। वहीं अब विकेटकीपर बल्लेबाज का भी रिएक्शन सामने आया है।
दरअसल, सीरीज के पहले दो मैचों में कप्तान रोहित शर्मा, विराट कोहली समेत टीम के दो अन्य प्रमुख खिलाड़ियों को आराम दिया गया है। वहीं ऋतुराज गायकवाड़ एशियन गेम्स में भी चुने गए हैं और इस सीरीज के स्क्वाड में भी शामिल हैं, जबकि संजू सैमसन को नजरअंदाज कर दिया गया। ऑस्ट्रेलिया के खिलाफ वनडे सीरीज में मौका ना मिलने से सैमसन भी निराश हैं और उन्होंने सोशल मीडिया के माध्यम से इसे जाहिर किया।
28 वर्षीय सैमसन ने मंगलवार को अपने इंस्टाग्राम पर एक तस्वीर साझा की जिसमें वह शॉट खेलते नजर आ रहे हैं। पोस्ट को शेयर करते हुए उन्होंने कैप्शन में लिखा,
जो है सो है। मैं आगे बढ़ते रहना चुनता हूं।
सैमसन के इस पोस्ट पर फैंस की जबरदस्त प्रतिक्रियाएं देखने को मिल रही हैं। एक फैन ने कमेंट में लिखा, 'चिंता करने से मदद नहीं मिलेगी, अपनी प्रेरणा ऊंची रखें और कड़ी मेहनत करें, आगे बढ़ते रहें संजू।'
गौरतलब है कि संजू सैमसन को एशिया कप में रिजर्व खिलाड़ी के तौर पर पिछली बार स्क्वाड में शामिल किया गया था। हालाँकि, केएल राहुल के पूरी तरह से फिटनेस हासिल करने के बाद सैमसन को टीम से रिलीज़ कर दिया गया था और वह भारत वापस लौट आये थे। फैंस के साथ सैमसन को भी ऑस्ट्रेलिया के खिलाफ वनडे सीरीज में चुने जाने की उम्मीद थी लेकिन ऐसा संभव नहीं हुआ। अब देखने वाली बात होगी कि उनकी दोबारा टीम में वापसी कब होगी।