ऑस्ट्रेलियाई टीम के पूर्व ऑलराउंडर खिलाड़ी शेन वॉटसन (Shane Watson) ने केएल राहुल (KL Rahul) के खराब फॉर्म को लेकर बड़ी प्रतिक्रिया दी है। उन्होंने बताया कि केएल राहुल को इस स्थिति में क्या करना चाहिए। वॉटसन के मुताबिक केएल राहुल को चाहिए कि वो खुलकर खेलें और किसी तरह के प्रेशर में ना आएं।
केएल राहुल काफी लंबे समय से खराब फॉर्म में चल रहे हैं। उनका फॉर्म ऑस्ट्रेलिया के खिलाफ पहले दो टेस्ट मुकाबलों में भी उतना अच्छा नहीं रहा था। वो ज्यादा बड़ा स्कोर नहीं बना पाए थे और इसी वजह से पहले उन्हें भारतीय टीम की उप कप्तानी से हटाया गया और इसके बाद प्लेइंग इलेवन से भी बाहर कर दिया गया।
केएल राहुल को लेकर अब शेन वॉटसन ने बड़ी प्रतिक्रिया दी है। हिंदुस्तान टाइम्स से बातचीत के दौरान उन्होंने कहा 'केएल राहुल के लिए सबसे बड़ी चीज ये होगी कि वो अपने आपको खुलकर खेलने की इजाजत दें। शुभभम गिल की अगर बात करें तो उन्होंने जो ये शतक लगाया वो काफी अच्छी पिच पर लगाया है लेकिन उनका कॉन्फिडेंस काफी शानदार है और उनके पास युवा अग्रेशन भी है।'
केएल राहुल खुलकर नहीं खेल पा रहे हैं - शेन वॉटसन
वॉटसन ने आगे कहा 'केएल राहुल के साथ दिक्कत ये है कि उन्हें टीम में अपनी जगह की चिंता है और इसी वजह से वो पूरी आजादी के साथ नहीं खेल पा रहे हैं और ना ही अपने स्किल का पूरा फायदा उठा पा रहे हैं। मैं केएल राहुल का बहुत बड़ा फैन हूं। जिस तरह से वो खेलते हैं वो मुझे काफी पसंद है। उनकी बल्लेबाजी देखना काफी शानदार होता है।'
आपको बता दें कि केएल राहुल पिछले कुछ समय से हर एक फॉर्मेट में फ्लॉप रहे हैं और इसी वजह से उनकी काफी आलोचना भी हुई। हालांकि कई दिग्गजों ने उन्हें अच्छी तरह से सपोर्ट भी किया।