ऑस्ट्रेलिया (Australia Cricket Team) के पूर्व कप्तान स्टीव वॉ (Steve Waugh) ने नागपुर टेस्ट मैच में ट्रैविस हेड को प्लेइंग इलेवन से ड्रॉप करने को लेकर तीखी प्रतिक्रिया दी है। उन्होंने कहा है कि यकीन नहीं हो रहा है कि टीम मैनेजमेंट ने आईसीसी रैंकिंग में चौथे नंबर पर मौजूद अपने प्रमुख खिलाड़ी को ड्रॉप कर दिया। देखते हैं कि उनका ये फैसला सही साबित होता है या नहीं।दरअसल ऑस्ट्रेलिया ने अपनी प्लेइंग इलेवन का ऐलान जब किया तो उसमें ट्रैविस हेड का नाम नहीं था। इसकी बजाय उन्होंने पीटर हैंड्सकोम्ब को अपनी टीम में जगह दी है। हालांकि स्टीव वॉ टीम मैनेजमेंट के इस फैसले से खुश नहीं हैं और उन्होंने काफी तीखी प्रतिक्रिया दी है। स्टीव वॉ ने सोशल मीडिया पर पोस्ट करके मैनेजमेंट के इस फैसले पर सवाल उठाए।ट्रैविस हेड ने पिछले एक साल में जबरदस्त प्रदर्शन किया है - स्टीव वॉउन्होंने लिखा 'यकीन नहीं हो रहा है कि हमने वर्ल्ड रैंकिंग में चौथे नंबर पर काबिज बल्लेबाज को बाहर कर दिया। वो शायद पिछले 12 महीनों में हमारे बेस्ट बल्लेबाज रहे हैं। इसके अलावा वो औसत ऑफ स्पिन से बेहतर गेंदबाजी भी करते हैं। देखते हैं, शायद ऑस्ट्रेलियाई सेलेक्टर्स का फैसला सही साबित हो।' View this post on Instagram Instagram Postआपको बता दें कि ट्रैविस हेड का फॉर्म उप महाद्वीप में उतना अच्छा नहीं रहा है और शायद यही वजह है कि ऑस्ट्रेलिया के प्लेइंग इलेवन में उन्हें नहीं शामिल किया गया। उनका औसत एशिया में महज 21.30 ही है। उनके हालिया स्कोर पर अगर नजर डालें तो उन्होंने 14, 36, 8, 23, 26, 11*, 6, 12 और 5 रन ही बनाए हैं। इससे पता चलता है कि एशियाई कंडीशंस में उन्हें दिक्कतों का सामना करना पड़ा है। भारत और ऑस्ट्रेलिया के बीच नागपुर में पहला टेस्ट मुकाबला खेला जा रहा है और इस मैच में कंगारू टीम पहले बल्लेबाजी कर रही है।