पूर्व ऑस्ट्रेलियाई क्रिकेटर स्टुअर्ट क्लार्क ने भारत के खिलाफ दिल्ली में होने वाले दूसरे टेस्ट मैच (IND vs AUS) को लेकर बड़ी चिंता जाहिर की है। उन्होंने कहा है कि इंजरी की वजह से कंगारू टीम काफी दिक्कतों में है और अगर चोटिल खिलाड़ी वापसी नहीं करते हैं तो फिर ये मुश्किलें कम नहीं होंगी। उनके मुताबिक ऑस्ट्रेलियाई टीम बुरी तरह से फंस चुकी है।
दरअसल इंजरी की वजह से कैमरन ग्रीन और मिचेल स्टार्क दोनों ही नागपुर में पहला टेस्ट मैच नहीं खेल पाए थे। इन दोनों ही दिग्गजों की कमी कंगारू टीम को काफी खली थी। अब स्टार्क के वापसी की तो उम्मीद है लेकिन कैमरन ग्रीन को एक बार फिर बाहर बैठना पड़ सकता है।
स्काई स्पोर्ट्स पर बातचीत के दौरान स्टुअर्ट क्लार्क ने कहा कि सेलेक्टर्स के सामने काफी दुविधा की स्थिति पैदा हो गई है। उन्होंने कहा 'मेरे हिसाब से उन्होंने अपने आपको इस तरह से प्रदर्शित किया है जहां पर टीम को चेंज करना काफी मुश्किल है। ये एक ऐसा कॉर्नर है जहां पर वो लगभग पूरी तरह से फंस चुके हैं और जब तक उनको थोड़ी राहत नहीं मिलती है, जैसे मिचेल स्टार्क या कैमरन ग्रीन वापस नहीं आते हैं तो फिर टीम में बदलाव काफी मुश्किल लगता है। पहले मैच में जो कुछ हुआ उसको लेकर काफी तीखी प्रतिक्रिया देखने को मिली।'
मैथ्यू कुहनेमान का दूसरे टेस्ट मैच में खेलना काफी मुश्किल है - स्टुअर्ट क्लार्क
उन्होंने आगे कहा 'मैंने मैथ्यू कुहनेमान को डोमेस्टिक क्रिकेट में गेंदबाजी करते हुए थोड़ा-बहुत देखा है। वो एक अच्छे गेंदबाज हैं और उनके पास वैरायटी है। हालांकि उनको प्लेइंग इलेवन में फिट करने के लिए तीन स्पिनर्स को खिलाना होगा और मुझे नहीं लगता है कि टीम ऐसा करने वाली है। या तो फिर नाथन लियोन को ड्रॉप करना पड़ेगा और मुझे पूरा यकीन है कि ऐसा नहीं होने वाला है।'