ऑस्ट्रेलिया के पूर्व कप्तान माइकल क्लार्क ने भारत के खिलाफ दिल्ली टेस्ट मैच में अपनी टीम को मिली हार को लेकर बड़ी प्रतिक्रिया दी है। जिस तरह से मेहमान टीम ने दूसरी पारी में बैटिंग की उससे माइकल क्लार्क बिल्कुल भी खुश नहीं हैं। उन्होंने कहा कि अगर कंगारू टीम ने दूसरी पारी में 200 रन भी बना दिए होते तब भी वो मैच जीत जाते।
दिल्ली टेस्ट में तीसरे दिन ही भारत ने ऑस्ट्रेलिया को 6 विकेट से हराते हुए सीरीज में 2-0 की बढ़त ले ली है। भारतीय टीम ने 115 रनों के टार्गेट को आसानी से 4 विकेट खोकर हासिल कर लिया। इससे पहले ऑस्ट्रेलिया की दूसरी पारी महज 113 रन पर सिमट गई थी। खेल के तीसरे दिन ऑस्ट्रेलिया ने सिर्फ 52 रन बनाये और अपने नौ विकेट गंवा दिए। भारत की तरफ से रविंद्र जडेजा सबसे सफल रहे और उन्होंने सात विकेट अपने नाम किये। वहीं रविचंद्रन अश्विन ने भी तीन विकेट चटकाए। चेतेश्वर पुजारा ने भारत के लिए विजयी शॉट खेला और 31 रन बनाकर नाबाद रहे। वहीं, भरत भी 23 रन बनाकर नाबाद रहे। ऑस्ट्रेलिया के लिए नाथन लायन ने सबसे ज्यादा दो विकेट लिए।
हमें भारतीय बल्लेबाजों से सीख लेनी चाहिए थी - माइकल क्लार्क
दूसरी पारी में ऑस्ट्रेलियाई बल्लेबाजों ने जिस तरह की बल्लेबाजी की उससे माइकल क्लार्क बिल्कुल भी खुश नहीं हैं। उन्होंने बिग स्पोर्ट्स ब्रेकफास्ट पर बातचीत के दौरान कहा 'ऐसा लगता है कि हमने भारत को बल्लेबाजी करते हुए नहीं देखा। आपने उनकी बल्लेबाजी से सीख क्यों नहीं हासिल की और उसी तरह से बैटिंग की। भारतीय खिलाड़ियों को कंडीशंस अच्छी तरह से पता हैं और वो उसी हिसाब से खेल रहे थे। हमने उनकी तरह ना खेलकर कुछ अलग करने की कोशिश क्यों की। अगर हम 200 रन बना देते तो ये मैच हमारा था और 60 रन तक सिर्फ एक ही विकेट भी गिरा था।'