INDvAUS: रोहित शर्मा ने ऑस्ट्रेलिया के खिलाफ सबसे ज्यादा छक्के लगाने का विश्व रिकॉर्ड बनाया

भारत ने इंदौर में खेले गए तीसरे एकदिवसीय अंतरराष्ट्रीय में ऑस्ट्रेलिया को 5 विकेट से हराकर पांच मैचों की सीरीज में 3-0 की अजेय बढ़त ले ली है। मैन ऑफ़ द मैच हार्दिक पांड्या ने 72 गेंदों में 78 रनों की धमाकेदार पारी खेली । हार्दिक के अलावा रोहित शर्मा और अजिंक्य रहाणे ने भी शानदार अर्धशतकीय पारियां खेली। इसके अलावा जीत के बदौलत भारतीय टीम आईसीसी एकदिवसीय टीम रैंकिंग में भी पहले स्थान पर पहुंच गई है। आइये नज़र डालते हैं तीसरे मैच में बने सभी आंकड़ों पर: # रोहित शर्मा (65) ऑस्ट्रेलिया के खिलाफ सबसे ज्यादा छक्के लगाने वाले बल्लेबाज बन गये हैं। उन्होंने ब्रेंडन मैकलम (61) का रिकॉर्ड तोड़ा। # भारत ने लगातार छठी द्विपक्षीय सीरीज पर कब्ज़ा किया और ये रिकॉर्ड एमएस धोनी-विराट कोहली की कप्तानी में बना। इससे पहले दो बार ये रिकॉर्ड बन चुका है। # भारत की ये एकदिवसीय अंतरराष्ट्रीय में लगातार नौवीं जीत है और विराट कोहली से पहले ये रिकॉर्ड भारत की तरफ से सिर्फ एमएस धोनी के नाम था। इसके अलावा ये अंतरराष्ट्रीय मैचों में भारत की लगातार 12वीं जीत है। # अपने घर से बाहर एकदिवसीय अंतरराष्ट्रीय में ऑस्ट्रेलिया की ये लगातार 11वीं हार है। # विराट कोहली ने 38 एकदिवसीय मैचों में कप्तानी की है और 30 मैच जीते हैं। 30 जीत तक उनसे बेहतर रिकॉर्ड सिर्फ रिकी पोंटिंग (37) का है। # रोहित शर्मा (42 गेंद) ने एकदिवसीय अंतरराष्ट्रीय में अपना सबसे तेज़ अर्धशतक बनाया। # अंतरराष्ट्रीय क्रिकेट में 750 शिकार करने वाले तीसरे विकेटकीपर बने एमएस धोनी। उनसे पहले ये रिकॉर्ड एडम गिलक्रिस्ट और मार्क बाउचर के नाम था। # आरोन फिंच ने अपना आठवां शतक लगाया और बिना टेस्ट शतक के उनसे ज्यादा शतक सिर्फ आयरलैंड के विलियम पोर्टरफील्ड (9) के नाम है। # भारत ने ऑस्ट्रेलिया को लगातार चौथे एकदिवसीय अंतरराष्ट्रीय में हराया। # स्टीव स्मिथ और आरोन फिंच ने लगातार तीसरे मैच में भारत के खिलाफ शतकीय साझेदारी निभाई। इससे पहलेये रिकॉर्ड एडम गिलक्रिस्ट और मैथ्यू हेडन के नाम था। # भारत ने इंदौर में अभी तक अपने सभी पांच एकदिवसीय अंतरराष्ट्रीय जीते हैं। इसके अलावा यहाँ हुए एकमात्र टेस्ट में भी भारत ने न्यूजीलैंड को हराया था।