ऑस्ट्रेलियाई टीम (Australia Cricket Team) के प्रमुख बल्लेबाज ट्रैविस हेड (Travis Head) ने भारत के खिलाफ इंदौर टेस्ट मैच की दूसरी पारी में मार्नस लैबुशेन के साथ अपनी मैच जिताऊ साझेदारी को लेकर बड़ी प्रतिक्रिया दी है। उन्होंने कहा है कि वो दोनों साझेदारी के दौरान ज्यादा कुछ नहीं सोच रहे थे, बस केवल एक समय में एक गेंद पर ही ध्यान दे रहे थे।
टार्गेट का पीछा करते हुए ऑस्ट्रेलिया ने बिना कोई रन बनाए ही अपना पहला विकेट गंवा दिया था। सलामी बल्लेबाज उस्मान ख्वाजा बिना खाता खोले आउट हो गए। हालांकि इसके बाद ट्रैविस हेड और मार्नस लैबुशेन ने दूसरे विकेट के लिए अविजित साझेदारी कर टीम को जीत दिला दी। इस दौरान ट्रैविस हेड ने नाबाद 49 और मार्नस लैबुशेन ने नाबाद 28 रन बनाए।
टीम की जीत में योगदान देकर काफी अच्छा लगा - ट्रैविस हेड
मैच के बाद ट्रैविस हेड ने टीम को मिली जीत को लेकर कहा 'मैंने एक समय पर एक ही कदम आगे बढ़ाया। हमने इस पूरी सीरीज में देखा है कि जिस तरह की विकेटे हैं और जिस क्वालिटी की गेंदबाजी है, कभी भी कुछ भी हो सकता है। इसी वजह से हम एक समय में एक ही गेंद पर ध्यान दे रहे थे। टीम की जीत में योगदान देकर काफी अच्छा लगा। हमें कुछ बदलाव करने थे और पहले दो मैचों में मिली हार के बाद इस मुकाबले में काफी बेहतरीन काम किया।'
आपको बता दें कि ऑस्ट्रेलिया के खिलाफ इंदौर में खेले गए तीसरे टेस्ट मैच में भारतीय टीम को बुरी तरह से हार का सामना करना पड़ा। भारतीय टीम स्पिन के बिछाए अपने ही जाल में फंस गई और महज ढाई दिनों के अंदर ही ये मुकाबला गंवा दिया। ऑस्ट्रेलिया ने जीत के लिए मिले 76 रनों के लक्ष्य को 19वें ओवर में एक विकेट खोकर हासिल करते हुए सीरीज में अपनी पहली जीत दर्ज की। कंगारू टीम ने इस जीत के साथ ही वर्ल्ड टेस्ट चैंपियनशिप के फाइनल में अपनी जगह भी सुनिश्चित कर ली है। अब टीम इंडिया को WTC फाइनल का टिकट पक्का करने के लिए चौथा मुकाबला हर-हाल में जीतना होगा।