प्रमुख ऑस्ट्रेलियाई बल्लेबाज ट्रैविस हेड (Travis Head) ने भारत के खिलाफ नागपुर टेस्ट मैच से खुद को ड्रॉप किए जाने को लेकर बड़ी प्रतिक्रिया दी है। उन्होंने कहा कि उन्हें बिल्कुल भी उम्मीद नहीं थी कि उन्हें इस मुकाबले के प्लेइंग इलेवन से बाहर कर दिया जाएगा।
दरअसल ट्रैविस हेड को भारत के खिलाफ नागपुर टेस्ट मैच की प्लेइंग इलेवन में शामिल नहीं किया गया था और इससे हर कोई हैरान था। ट्रैविस हेड ने पिछले कई सालों से ऑस्ट्रेलिया के लिए बेहतरीन बल्लेबाजी की जिसके परिणामस्वरूप वह आईसीसी टेस्ट रैंकिंग में चौथे स्थान पर हैं। हेड ने भारत के खिलाफ सीरीज से पहले साल 2021 से ऑस्ट्रेलिया के लिए 14 मैच में 54.05 के औसत से 973 रन बनाये थे, जिसमें 3 शतक भी शामिल रहे हैं। इस दौरान उन्होंने गेंदबाजी में 7 विकेट भी हासिल किये हैं। ट्रैविस हेड ने पिछली दो सीरीज में शानदार बल्लेबाजी की थी लेकिन इसके बावजूद उन्हें ड्रॉप कर दिया गया।
ट्रैविस हेड ने प्लेइंग इलेवन से बाहर किए जाने को लेकर दी बड़ी प्रतिक्रिया
अब हेड ने टीम से खुद को बाहर किए जाने को लेकर बड़ी प्रतिक्रिया दी है। उन्होंने कहा 'ये एक ऐसी चीज थी जिसकी उम्मीद मैं बिल्कुल भी नहीं कर रहा था। हर एक की अपनी अलग राय थी। मैं कोचिंग स्टाफ और सेलेक्टर्स का सम्मान करता हूं और उनके साथ मेरे काफी अच्छे ताल्लुकात हैं। इसी वजह से हमारे बीच आपस में काफी अच्छी बातचीत हुई। दोनों तरफ से लोग एक दूसरे का सम्मान करते हैं और हम अपनी बात पुरजोर तरीके से रखते हैं।'
हेड ने आगे कहा 'अगली सुबह मैं उठा और मैं अभी भी ऑस्ट्रेलिया के लिए खेल रहा हूं। मुझे प्रतिस्पर्धा करना और खेलना पसंद है लेकिन दूसरे तरीके से भी मैं खिलाड़ियों को सपोर्ट कर सकता हूं। मैं अभी भी काफी अच्छे स्पेस में हूं। बस केवल एक हफ्ता मेरे लिए सही नहीं रहा।'