नितिन मेनन द्वारा रोहित शर्मा को दो बार आउट नहीं करार दिए जाने को लेकर ट्विटर पर प्रतिक्रियाएं, विराट कोहली का जिक्र

Nitesh
India v Australia - 3rd Test: Day 1
India v Australia - 3rd Test: Day 1

भारत और ऑस्ट्रेलिया (India vs Australia) के बीच इंदौर में तीसरा टेस्ट मैच खेला जा रहा है। हालांकि टॉस जीतकर पहले बल्लेबाजी करते हुए भारतीय टीम इस वक्त काफी मुश्किल स्थिति में है। भारत ने लंच तक 26 ओवर में 84/7 का स्कोर बनाया था। भारत के सभी प्रमुख बल्लेबाज पवेलियन लौट चुके हैं और ऑस्ट्रेलियाई स्पिनर्स ने पूरी तरह से अपना दबदबा बनाया।

टॉस जीतकर पहले बल्लेबाजी करने उतरी भारतीय टीम को पहले ही ओवर में दो बार भाग्य का साथ मिला। पारी की पहली गेंद पर कप्तान रोहित शर्मा के खिलाफ कैच आउट के लिए डीआरएस नहीं लिया गया, वहीं कुछ ऐसा ही एलबीडबल्यू को लेकर भी देखने को मिला। हालांकि, रोहित मिले मौकों का ज्यादा फायदा नहीं उठा पाए और पारी के छठे ओवर में मैथ्यू कुहनेमन के खिलाफ बड़ा शॉट खेलने के प्रयास में 12 रन बनाकर 27 के स्कोर पर आउट हुए।

नितिन मेनन को फैंस ने ट्विटर पर किया ट्रोल

रोहित शर्मा को अंपायर नितिन मेनन ने दो बार आउट नहीं दिया, जबकि वो आउट थे। वहीं कोहली को नितिन मेनन ने तुरंत आउट करार दे दिया था। इसी वजह से फैंस ने ट्विटर पर अंपायर नितिन मेनन को ट्रोल किया है।

नितिन मेनन का हाल ये रहता है, जब कोहली खेलते हैं और जब रोहित शर्मा खेलते हैं।
Nitin Menon when Kohli plays vs when Rohit plays. #IndvsAus https://t.co/OYXhzvj4WU
नितिन मेनन अगर पहले ओवर में रोहित शर्मा को आउट दे देते तो 2-3 विकेट और होते हमारे।
Nitin Menon out de deta 1st over me to abhi 2-3 wkt aur hote humare 😭
विराट कोहली के खिलाफ एक और गलती करने के बाद नितिन मेनन का हाल कुछ इस तरह है।
Nitin Menon today after giving anither howler against Virat Kohli.#INDvAUS #CricketTwitter https://t.co/qbGG6Jij3X
विराट कोहली अगर चौका भी लगाते हैं तो नितिन मेनन उन्हें आउट दे देते हैं।
@Cricketracker Nitin Menon if Kohli hits a 4: https://t.co/bGoEzT1bOj
जब स्टीव बकनर भारत के खिलाफ अंपायरिंग कर रहे थे तब नितिन मेनन बच्चे थे और उन्हें देख रहे थे। अब वो उसका बदला ले रहे हैं और इसी वजह से पहले ओवर में दो बार रोहित शर्मा को आउट नहीं दिया।
Nitin menon was a kid when he watched Steve Bucknor doing umpiring against India. Since then, he's been waiting to take revenge and today he decided it's the perfect time so Rohit Sharma was not given out 2 times in first over https://t.co/HNLGyFrUX4
जब विराट कोहली बल्लेबाजी के लिए आते हैं तब नितिन मेनन अंपायरिंग पर फोकस करते हैं।
Nitin Menon will start focusing on umpiring once Virat Kohli walks out to bat. #INDvAUS
Is there any major lafda btw Virat Kohli and Nitin Menon? #INDvsAUS #BGT2023 https://t.co/rwGIWlugq6
Nitin MenonFor Rohit. For Virat https://t.co/mVs5OK0AzK
Nitin Menon when Rohit is batting 🙉Nitin Menon when Virat is batting ☝🏻 https://t.co/KnLQjXjiwv
Nitin Menon already practicing for Mumbai Indians for IPL 2023. https://t.co/GuLzLZCk3I
#INDvAUS #ViratKohli"Virat Kohli playing great cricket"Nitin Menon: https://t.co/sEOeesWS6l
Nitin menon when it comes toOther batters rohit https://t.co/wf4p1QO511
Petition for Nitin Menon to Sack from umpire. https://t.co/ZH2MlTFxyS
Nitin Menon:Makes wrong Makes wrong decision to decision to get Kohli out save Rohit https://t.co/IdyUERq8nW

Quick Links

Edited by Nitesh
Be the first one to comment