भारत और ऑस्ट्रेलिया (India vs Australia) के बीच इंदौर में तीसरा टेस्ट मैच खेला जा रहा है। हालांकि टॉस जीतकर पहले बल्लेबाजी करते हुए भारतीय टीम इस वक्त काफी मुश्किल स्थिति में है। भारत ने लंच तक 26 ओवर में 84/7 का स्कोर बनाया था। भारत के सभी प्रमुख बल्लेबाज पवेलियन लौट चुके हैं और ऑस्ट्रेलियाई स्पिनर्स ने पूरी तरह से अपना दबदबा बनाया।
टॉस जीतकर पहले बल्लेबाजी करने उतरी भारतीय टीम को पहले ही ओवर में दो बार भाग्य का साथ मिला। पारी की पहली गेंद पर कप्तान रोहित शर्मा के खिलाफ कैच आउट के लिए डीआरएस नहीं लिया गया, वहीं कुछ ऐसा ही एलबीडबल्यू को लेकर भी देखने को मिला। हालांकि, रोहित मिले मौकों का ज्यादा फायदा नहीं उठा पाए और पारी के छठे ओवर में मैथ्यू कुहनेमन के खिलाफ बड़ा शॉट खेलने के प्रयास में 12 रन बनाकर 27 के स्कोर पर आउट हुए।
नितिन मेनन को फैंस ने ट्विटर पर किया ट्रोल
रोहित शर्मा को अंपायर नितिन मेनन ने दो बार आउट नहीं दिया, जबकि वो आउट थे। वहीं कोहली को नितिन मेनन ने तुरंत आउट करार दे दिया था। इसी वजह से फैंस ने ट्विटर पर अंपायर नितिन मेनन को ट्रोल किया है।
नितिन मेनन का हाल ये रहता है, जब कोहली खेलते हैं और जब रोहित शर्मा खेलते हैं।
नितिन मेनन अगर पहले ओवर में रोहित शर्मा को आउट दे देते तो 2-3 विकेट और होते हमारे।
विराट कोहली के खिलाफ एक और गलती करने के बाद नितिन मेनन का हाल कुछ इस तरह है।
विराट कोहली अगर चौका भी लगाते हैं तो नितिन मेनन उन्हें आउट दे देते हैं।
जब स्टीव बकनर भारत के खिलाफ अंपायरिंग कर रहे थे तब नितिन मेनन बच्चे थे और उन्हें देख रहे थे। अब वो उसका बदला ले रहे हैं और इसी वजह से पहले ओवर में दो बार रोहित शर्मा को आउट नहीं दिया।
जब विराट कोहली बल्लेबाजी के लिए आते हैं तब नितिन मेनन अंपायरिंग पर फोकस करते हैं।