भारतीय टीम के सलामी बल्लेबाज केएल राहुल (KL Rahul) के खराब फॉर्म का सिलसिला लगातार जारी है। ऑस्ट्रेलिया के खिलाफ दिल्ली टेस्ट मैच की दूसरी पारी में भी वो बड़ा स्कोर नहीं बना पाए और सस्ते में आउट हो गए। केएल राहुल इस पारी में केवल एक ही रन बना सके और उनका फ्लॉप परफॉर्मेंस जारी रहा। पहली पारी में भी वो सिर्फ 17 रन ही बना सके थे।
दिल्ली टेस्ट मैच में ऑस्ट्रेलियाई टीम अपनी दूसरी पारी में सिर्फ 113 रन बनाकर सिमट गई। कल के स्कोर से आगे खेलते हुए कंगारू टीम ने अपने 9 विकेट काफी जल्दी-जल्दी गंवा दिए। रविंद्र जडेजा की घातक गेंदबाजी के आगे एक बार फिर ऑस्ट्रेलियाई बल्लेबाजों ने घुटने टेक दिए। ऑस्ट्रेलियाई टीम ने इस मुकाबले में जीत के लिए भारत के सामने महज 115 रनों का टार्गेट रखा है। हालांकि टार्गेट का पीछा करने उतरी भारत को सिर्फ 6 रन के स्कोर पर ही केएल राहुल के रूप में बड़ा झटका लग गया।
केएल राहुल के खराब प्रदर्शन को लेकर ट्विटर पर काफी प्रतिक्रियाएं आ रही हैं। आइए जानते हैं फैंस ने क्या कहा ?
केएल राहुल के खराब परफॉर्मेंस को लेकर ट्विटर पर प्रतिक्रियाएं
आईपीएल फ्रेंचाइज के ब्रांड को मेनटेन करने के लिए केएल राहुल को प्लेइंग इलेवन में रखा जा रहा है। अब ये साफतौर पर दिख रहा है। ये काफी बकवास सेलेक्शन है। इस तरह के चयन पूरी तरह से स्वतंत्र नहीं हैं।
भारतीय क्रिकेट ने कई साल केएल राहुल पर बर्बाद कर दिए हैं। ये खिलाड़ी अभी भी टीम में कैसे हो सकता है।
केएल राहुल को तुरंत टीम से बाहर किया जाए।
हर भारतीय फैन केएल राहुल से यही कह रहा है कि रन बना लो लेकिन केएल राहुल ये कह रहे हैं।
केएल राहुल ने एक बार फिर सिंगल डिजिट में स्कोर किया।
जब तक भारतीय टीम सीरीज नहीं हारेगी टीम इंडिया केएल राहुल को ड्रॉप नहीं करेगी।