रविंद्र जडेजा की घातक गेंदबाजी को लेकर ट्विटर पर प्रतिक्रियाओं की बाढ़, ऑस्ट्रेलिया को किया ढेर

India v Australia - 2nd Test: Day 3
India v Australia - 2nd Test: Day 3

दिल्ली टेस्ट मैच में ऑस्ट्रेलियाई टीम अपनी दूसरी पारी में सिर्फ 113 रन बनाकर सिमट गई। कल के स्कोर से आगे खेलते हुए कंगारू टीम ने अपने 9 विकेट काफी जल्दी-जल्दी गंवा दिए। रविंद्र जडेजा की घातक गेंदबाजी के आगे एक बार फिर ऑस्ट्रेलियाई बल्लेबाजों ने घुटने टेक दिए। रविंद्र जडेजा ने जबरदस्त तरीके से गेंदबाजी करते हुए दूसरी पारी में सात विकेट चटकाए और मेहमान टीम को ज्यादा रन नहीं बनाए दिए। इसी वजह से भारतीय टीम मैच में काफी आगे है।

रविंद्र जडेजा ने सिर्फ 42 रन देकर सात विकेट लिए। पहली पारी में भी उन्होंने 3 विकेट लिए थे और इस तरह से जडेजा ने कुल मिलाकर 10 विकेट चटकाए। रविंद्र जडेजा की जबरदस्त गेंदबाजी को लेकर ट्विटर पर काफी प्रतिक्रियाएं आ रही हैं। आइए जानते हैं फैंस ने क्या कहा?

रविंद्र जडेजा की घातक गेंदबाजी को लेकर ट्विटर पर प्रतिक्रियाएं

मैं अभी सोकर उठी और स्कोरकार्ड को देखा। जडेजा आप शानदार हैं।
रविंद्र जडेजा ने काफी शानदार कमबैक किया है।
जडेजा और अश्विन की बेहतरीन गेंदबाजी। ऑस्ट्रेलियाई खिलाड़ियों ने आज सुबह जो कुछ किया है उसे देखकर कहा जा सकता है कि अब भारतीय खिलाड़ी अपने डिफेंस पर भरोसा कर सकते हैं। अब हमें ये टेस्ट जीतना चाहिए।
इंजरी के बाद रविंद्र जडेजा की बेहतरीन वापसी। उन्होंने जबरदस्त प्रदर्शन किया है।
अश्विन और जडेजा को मैं इंग्लैंड के बैजबॉल एप्रोच के सामने देखना चाहता हूं।
जडेजा ने केवल ऑस्ट्रेलिया का घमंड तोड़ने के लिए मैदान में वापसी की है।
ऑस्ट्रेलिया के बल्लेबाजी की समस्या लगातार बरकरार रही। जडेजा ने उन्हें पूरी तरह से ढेर कर दिया।

आपको बता दें कि ऑस्ट्रेलियाई टीम ने इस मुकाबले में जीत के लिए भारत के सामने महज 115 रनों का टार्गेट रखा है। अगर भारतीय टीम इस मुकाबले में जीत हासिल करती है तो फिर वो सीरीज में 2-0 की बढ़त हासिल कर लेंगे।

Quick Links

Edited by सावन गुप्ता
App download animated image Get the free App now