भारतीय टीम (Indian Cricket Team) के दिग्गज बल्लेबाज विराट कोहली (Virat Kohli) ऑस्ट्रेलिया के खिलाफ अहमदाबाद टेस्ट मैच में बड़ा कीर्तिमान अपने नाम कर सकते हैं। अगर उन्होंने 42 रन और बना लिए तो फिर भारत में टेस्ट मैचों में 4000 रन बनाने वाले बल्लेबाजों की लिस्ट में शामिल हो जाएंगे। इससे पहले कुछ ही भारतीय खिलाड़ी हैं जो ये कारनामा कर पाए हैं।
पहले दोनों टेस्ट मैचों में भारत ने ऑस्ट्रेलिया को हराकर सीरीज में 2-0 की अजेय बढ़त हासिल कर ली थी, लेकिन तीसरे टेस्ट में ऑस्ट्रेलिया ने जीत हासिल कर वर्ल्ड टेस्ट चैंपियनशिप के फाइनल में जगह बनाई। चौथे टेस्ट में जीत हासिल कर भारतीय टीम सीरीज जीत के साथ टेस्ट चैंपियनशिप के फाइनल में प्रवेश करना चाहेगी।
विराट कोहली 42 रन बनाते ही बना देंगे बड़ा रिकॉर्ड
इस मुकाबले में विराट कोहली के परफॉर्मेंस के ऊपर भी सबकी निगाहें होंगी। उनका बल्ला अभी तक उस तरह से नहीं चला है जैसा चलना चाहिए था। इसी वजह से वो चाहेंगे कि इस आखिरी टेस्ट मुकाबले में जरूर अपने बल्ले से दमदार प्रदर्शन करें। वहीं किंग कोहली ने अगर 42 रन इस मुकाबले में बना दिए तो फिर वो भारत में टेस्ट क्रिकेट में 4000 रन पूरे करने वाले केवल 5वें भारतीय बल्लेबाज बन जाएंगे। उनसे पहले अभी तक ये कारनामा केवल सचिन तेंदुलकर, राहुल द्रविड़, सुनील गावस्कर और वीरेंदर सहवाग ने किया है।
अगर कोहली ने ये कारनामा पहली पारी में ही कर लिया तो फिर वो राहुल द्रविड़ और गावस्कर को पीछे छोड़कर भारत में तीसरे सबसे तेज 4000 टेस्ट रन पूरे करने वाले बल्लेबाज बन जाएंगे। गावस्कर ने 87 पारियां ली थीं और द्रविड़ ने 88 पारियां ली थीं, जबकि कोहली के 76 पारियों में ही 3958 रन हैं। इस लिस्ट में जितने भी बल्लेबाज हैं उन सबमें विराट कोहली का औसत सबसे ज्यादा है। विराट कोहली ने 58 की औसत से रन बनाए हैं।