भारतीय टीम के दिग्गज बल्लेबाज विराट कोहली (Virat Kohli) ने एक बड़ा कीर्तिमान अपने नाम कर लिया है। वो सबसे तेज 25000 इंटरनेशनल रन बनाने वाले बल्लेबाज बन गए हैं। विराट कोहली ने ये कीर्तिमान ऑस्ट्रेलिया के खिलाफ दिल्ली टेस्ट मैच के दौरान दूसरी पारी में हासिल किया।दिल्ली टेस्ट मैच की शुरूआत से पहले विराट कोहली को इस आंकड़े को हासिल करने के लिए सिर्फ 52 रनों की जरूरत थी। कोहली के पास पहली ही पारी में ये कीर्तिमान हासिल करने का सुुनहरा मौका था लेकिन वो 44 रन बनाकर आउट हो गए लेकिन दूसरी पारी में उन्होंने जरूर इस आंकड़े को हासिल किया।विराट कोहली ने सिर्फ 549 पारियों में 25000 इंटरनेशनल रन पूरे किएअब विराट कोहली 25000 इंटरनेशनल रन बनाने वाले दुनिया के छठे बल्लेबाज बन गए हैं। उनसे पहले ये कारनामा सचिन तेंदुलकर, कुमार संगकारा, रिकी पोंटिंग, महेला जयवर्द्धने और जैक कैलिस ने किया था। इसके अलावा ये कारनामा करने वाले वो सचिन तेंदुलकर के बाद सिर्फ दूसरे भारतीय बल्लेबाज बने। कोहली ने सिर्फ 549 पारियों में ये रन बनाये। BCCI@BCCI𝐌𝐢𝐥𝐞𝐬𝐭𝐨𝐧𝐞 𝐔𝐧𝐥𝐨𝐜𝐤𝐞𝐝! Congratulations @imVkohli on reaching international runs in international cricket! 🫡Simply sensational 🏻🏻#TeamIndia | #INDvAUS | @mastercardindia7733981𝐌𝐢𝐥𝐞𝐬𝐭𝐨𝐧𝐞 𝐔𝐧𝐥𝐨𝐜𝐤𝐞𝐝! 🔓Congratulations @imVkohli on reaching 2️⃣5️⃣0️⃣0️⃣0️⃣ international runs in international cricket! 🫡Simply sensational 👏🏻👏🏻#TeamIndia | #INDvAUS | @mastercardindia https://t.co/Ka4XklrKNAदिल्ली टेस्ट मैच में ऑस्ट्रेलियाई टीम अपनी दूसरी पारी में सिर्फ 113 रन बनाकर सिमट गई। कल के स्कोर से आगे खेलते हुए कंगारू टीम ने अपने 9 विकेट काफी जल्दी-जल्दी गंवा दिए। रविंद्र जडेजा ने सिर्फ 42 रन देकर सात विकेट लिए। पहली पारी में भी उन्होंने 3 विकेट लिए थे और इस तरह से जडेजा ने कुल मिलाकर 10 विकेट चटकाए।आपको बता दें कि टार्गेट का पीछा करने उतरी भारतीय टीम की शुरूआत अच्छी नहीं रही और सिर्फ 6 रन के स्कोर पर ही केएल राहुल के रूप में उन्हें पहला झटका लग गया। केएल राहुल सिर्फ एक रन बनाकर आउट हो गए। उनके पवेलियन लौटने के बाद रोहित शर्मा और पुजारा ने पारी को संभाला। इस दौरान कप्तान रोहित शर्मा काफी आक्रामक मूड में नजर आए। उन्होंने सिर्फ 20 गेंद पर 31 रन बनाए और इस दौरान 3 चौके और 2 छक्के जड़े।