भारत और ऑस्ट्रेलिया (India vs Australia) के बीच नागपुर में बॉर्डर-गावस्कर सीरीज के तहत पहला मुकाबला खेला जा रहा है। ऑस्ट्रेलियाई टीम (Australia Cricket Team) ने अलूर में ट्रेनिंग की लेकिन भारतीय टीम (Indian Cricket Team) ने नागपुर में ही प्रैक्टिस की। वहीं दोनों टीमों के बीच टेस्ट मैच से पूर्व ट्रेनिंग सेशन के दौरान विराट कोहली गेंदबाजी करते नजर आए। उन्होंने रोहित शर्मा को गेंदबाजी की। नागपुर में खेले जा रहे भारत और ऑस्ट्रेलिया के बीच बॉर्डर-गावस्कर ट्रॉफी के पहले टेस्ट का पहला सेशन लगभग बराबरी का रहा। ऑस्ट्रेलिया ने सेशन की समाप्ति तक 32 ओवर में 76/2 का स्कोर बना लिया था। ऑस्ट्रेलिया की शुरुआत खराब रही और भारत ने नई गेंद से दबाव बनाया। हालांकि, मार्नस लैबुशेन और स्टीव स्मिथ की जोड़ी ने पारी को संभाला और अन्य कोई विकेट नहीं गिरने दिया। विराट कोहली ने रोहित शर्मा को मीडियम पेस गेंदबाजी कीभारतीय टीम के पूर्व कप्तान विराट कोहली ने इस दौरान रोहित शर्मा को गेंदबाजी का अभ्यास किया। विराट कोहली ने मीडियम पेस गेंदबाजी की। जो फैंस स्टेडियम में मौजूद थे वो विराट कोहली को गेंदबाजी करते देख काफी खुश नजर आए। रोहित शर्मा की अगर बात करें तो अपने होम सीरीज में ऑस्ट्रेलिया के खिलाफ ये उनका पहला टेस्ट मुकाबला है। वो काफी समय बाद वापसी कर रहे हैं। RAKSHIT@Imrakshit45Virat kohli bowling to rohit sharma fans in stadium turned their camera on to capture it ..1533204Virat kohli bowling to rohit sharma fans in stadium turned their camera on to capture it .. https://t.co/yuJGA78DZSरोहित शर्मा ने जबसे तीनों ही फॉर्मेट में भारतीय टीम की कमान संभाली है तब से उन्होंने केवल दो ही टेस्ट मुकाबले खेले हैं और तीन मैचों से वो इंजरी की वजह से बाहर रहे हैं। रोहित का रिकॉर्ड घरेलू टेस्ट मैचों में अच्छा रहा है और इसी वजह से ऑस्ट्रेलिया के खिलाफ वो बेहतर कर सकते हैं। हालांकि देखने वाली बात होगी कि वो लय में होंगे या नहीं होंगे। रोहित शर्मा के ऊपर काफी दारोमदार रहेगा। उनके ऊपर टीम को अच्छी शुरूआत दिलाने की जिम्मेदारी रहेगी।