विराट कोहली (Virat Kohli) ने ऑस्ट्रेलिया के खिलाफ अहमदाबाद टेस्ट मैच में जबरदस्त बल्लेबाजी की। उन्होंने लंबे समय बाद फॉर्म में वापसी करते हुए शानदार शतक लगाया। हालांकि इस दौरान एक ऐसा भी वाकया हुआ जब विराट कोहली (Virat Kohli) टीम के विकेटकीपर बल्लेबाज केएस भरत से नाराज हो गए। भरत की गलती से कोहली रन आउट होने से बाल-बाल बचे और इसी वजह से उन्हें गुस्सा आ गया।विराट कोहली ने लगभग साढ़े तीन सालों बाद टेस्ट फॉर्मेट में शतक के सूखे को खत्म कर दिया। उन्होंने अहमदाबाद टेस्ट के चौथे दिन 186 रनों की पारी खेली। कोहली का यह टेस्ट क्रिकेट में 28वां और अंतरराष्ट्रीय क्रिकेट में 75वां शतक है। दाएं हाथ के दिग्गज बल्लेबाज ने 241 गेंदों में शतक पूरा किया। दुनियाभर में मौजूद कोहली के फैंस के लिए यह दिन बेहद खास रहा। क्रिकेट जगत में हर तरफ कोहली की इस शानदार पारी की चर्चा हो रही है। विराट कोहली और केएस भरत के बीच रनिंग को लेकर हुई गफलतकोहली की इस पारी के दौरान केएस भरत ने 44 रन बनाकर उन्हें काफी अच्छा सपोर्ट किया। हालांकि इस दौरान रनिंग को लेकर उनके और कोहली के बीच थोड़ी गफलत हुई। खेल के चौथे दिन 109वें ओवर के दौरान कोहली ने टॉड मर्फी की गेंद पर एक शॉट खेला और रन लेने के लिए दौड़ पड़े। हालांकि केएस भरत ने रन लेने के लिए मना कर दिया और कोहली किसी तरह मुश्किल से अपनी क्रीज में वापस पहुंचे। इससे विराट कोहली नाराज भी हो गए और उन्होंने घूरकर केएस भरत की तरफ देखा।Akash Kharade@cricaakashAngry ViratAngry Virat https://t.co/MpXlf0jWLDआपको बता दें कि अहमदाबाद टेस्ट में शतक जड़ते ही विराट कोहली ने दिग्गज बल्लेबाज सचिन तेंदुलकर का एक बड़ा रिकॉर्ड तोड़ दिया है। विराट सबसे कम पारियों में 75 शतक लगाने वाले दुनिया के पहले बल्लेबाज बन गए हैं। उन्होंने यह कीर्तिमान 552 पारियों में हासिल किया है, वहीं तेंदुलकर ने 75 अंतरराष्ट्रीय शतक बनाने के लिए 566 पारियां खेली थीं।