#2 जोश हेजलवुड
जोश हेजलवुड का चयन भी इस वनडे सीरीज के लिए हुआ है। उन्होंने अपना अंतिम वनडे मैच नवंबर 2018 में दक्षिण अफ्रीका के खिलाफ खेला था। वैसे देखा जाए तो उन्हें वनडे क्रिकेट से दूर हुए एक साल से भी ज्यादा का समय हो चुका है लेकिन वो ऐसे गेंदबाज हैं जो अपनी गेंदबाजी से किसी भी बल्लेबाज को परेशान करने का माद्दा रखते हैं। जोश हेजलवुड अपनी सटीक लाइन लेंथ के लिए जाने जाते हैं। उनकी गेंदबाजी में ज्यादा गति नहीं होती है लेकिन लाइन लेंथ बहुत कमाल की होती है।
उनके वनडे करियर की बात करें तो अब तक उन्होंने 44 मैच खेले हैं और 25.15 की शानदार औसत के साथ 72 विकेट लिए हैं। बतौर गेंदबाज उन्हें वनडे की अपेक्षा टेस्ट क्रिकेट में ज्यादा सफलता हासिल हुई है लेकिन ऐसा नहीं है कि वो वनडे में अच्छी गेंदबाजी नहीं करते। यद्यपि विराट कोहली इस समय बेहतरीन फॉर्म में हैं लेकिन फिर भी इस सीरीज में जोश हेजलवुड उनके लिए चुनौती खड़ी कर सकते हैं। उनकी गेंदों से विराट कोहली को सावधान रहने की जरुरत है।