IND vs AUS: 3 ऑस्ट्रेलियाई गेंदबाज जिनके खिलाफ विराट कोहली को सावधान रहने की जरुरत है 

मिचेल स्टार्क  vs विराट कोहली
मिचेल स्टार्क vs विराट कोहली

#1 मिचेल स्टार्क

मिचेल स्टार्क
मिचेल स्टार्क

मिचेल स्टार्क विश्व के सर्वश्रेष्ठ गेंदबाजों में से एक हैं। वो बहुत तेज गति से गेंदबाजी कर सकते हैं, इसके अलावा उनके पास स्विंग कराने की भी गजब की क्षमता है। जिस गेंदबाज के पास तेज गति की गेंद और स्विंग दोनों होती है, वैसे गेंदबाजों के खिलाफ बल्लेबाजी करना बहुत ज्यादा कठिन होता है। पिछले साल उन्होंने सिर्फ 10 वनडे मैच खेले थे, लेकिन उन 10 मैचों में ही उन्होंने 27 विकेट लेने में कामयाबी हासिल की थी। उनके ये आंकड़े ये बयान करते हैं कि वो किस तरह के गेंदबाज हैं। पिछले साल खेले गए विश्व कप में वो सबसे ज्यादा विकेट लेने वाले गेंदबाज थे।

मिचेल स्टार्क के सामने अच्छे अच्छे बल्लेबाज भी बल्लेबाजी करने से घबराते हैं। उनकी तेज गति की गेंद किसी भी बल्लेबाज को परेशान करने के लिए काफी है। ये दिग्गज गेंदबाज भी इस सीरीज में विराट कोहली के लिए मुश्किलें खड़ी कर सकता है। यूं तो विराट कोहली रॉयल चैलेंजर्स बैंगलोर में मिचेल स्टार्क के साथी खिलाड़ी रह चुके हैं लेकिन फिर भी उन्हें स्टार्क के खिलाफ संभलकर खेलने की जरुरत है।

Quick Links