इंदौर टेस्ट में उतरते ही बिना एक भी गेंद खेले विराट कोहली ने बनाया बड़ा कीर्तिमान

India v Australia - 3rd Test: Day 1
India v Australia - 3rd Test: Day 1

भारतीय टीम (Indian Cricket Team) के पूर्व कप्तान विराट कोहली (Virat Kohli) ने ऑस्ट्रेलिया के खिलाफ तीसरे टेस्ट मैच के दौरान एक बड़ा कीर्तिमान हासिल कर लिया। विराट कोहली जैसे ही इंदौर में बल्लेबाजी के लिए उतरे उन्होंने एक बड़ी उपलब्धि हासिल कर ली। अब विराट कोहली अपने देश में 200 इंटरनेशनल मुकाबले खेलने वाले खिलाड़ी बन गए हैं।

विराट कोहली ने ऑस्ट्रेलिया के खिलाफ पहले दो टेस्ट मैचों में अच्छी बल्लेबाजी की थी लेकिन वो बड़ा स्कोर नहीं बना पाए थे और इसी वजह से फैंस को उनके इस ऐतिहासिक मुकाबले में बड़ी पारी की उम्मीद है।

विराट कोहली का घरेलू रिकॉर्ड काफी शानदार रहा है

दिग्गज बल्लेबाज ने इंदौर टेस्ट मैच से पहले तक भारत में कुल मिलाकर 199 इंटरनेशनल मुकाबले खेले थे और इस दौरान 221 पारियों में 58.22 की औसत से 10,829 रन बनाए थे। उन्होंने अपने घर में 34 शतक और 51 अर्धशतक अभी तक लगाए थे। इस दौरान उनका उच्चतम स्कोर नाबाद 254 रन रहा है।

2008 में भारत के लिए वनडे डेब्यू करने वाले विराट कोहली ने अपना पहला शतक दिसंबर 2009 में श्रीलंका के खिलाफ कोलकाता में लगाया था और उसके बाद से पीछे मुड़कर नहीं देखा। वनडे क्रिकेट में उनके नाम फ़िलहाल 46 शतक दर्ज़ हैं और उनसे ज्यादा शतक सिर्फ सचिन तेंदुलकर (49) ने लगाए हैं।

टेस्ट क्रिकेट में भी विराट कोहली का बल्ला जमकर बोल रहा है और 2011 में वेस्टइंडीज के खिलाफ डेब्यू करने के बाद उन्होंने अपना पहला टेस्ट शतक 2012 में ऑस्ट्रेलिया के खिलाफ पर्थ में लगाया था। टेस्ट में उन्होंने 7 दोहरे शतक लगाए हैं।

विराट कोहली ने T20I में 2010 में ज़िम्बाब्वे के खिलाफ अपने करियर की शुरुआत की थी। उन्होंने अन्य दो प्रारूपों की तुलना में इस प्रारूप में काफी देर से पहला शतक बनाया। उन्होंने अपना पहला शतक 2022 एशिया कप के दौरान अफगानिस्तान के खिलाफ बनाया था।

Quick Links

Edited by सावन गुप्ता
Sportskeeda logo
Close menu
WWE
WWE
NBA
NBA
NFL
NFL
MMA
MMA
Tennis
Tennis
NHL
NHL
Golf
Golf
MLB
MLB
Soccer
Soccer
F1
F1
WNBA
WNBA
More
More
bell-icon Manage notifications