भारतीय टीम (Indian Cricket Team) के पूर्व ऑफ स्पिनर हरभजन सिंह ने दिग्गज बल्लेबाज विराट कोहली (Virat Kohli) को लेकर बड़ी प्रतिक्रिया दी है। उन्होंने कहा है कि ऑस्ट्रेलिया के खिलाफ आगामी टेस्ट सीरीज में विराट कोहली का बल्ला जमकर बोलेगा। हरभजन के मुताबिक ये वो सीरीज है जिसमें कोहली काफी रन बनाएंगे।
विराट कोहली ने फॉर्म में वापसी करने के बाद टी20 और वनडे में शतक लगा दिया है लेकिन टेस्ट मैच में शतक आना बाकी है। विराट कोहली काफी समय तक खराब फॉर्म में रहे लेकिन एशिया कप में अफगानिस्तान के खिलाफ टी20 मुकाबले में शतक लगाकर उन्होंने जबरदस्त तरीके से वापसी की। इसके बाद टी20 वर्ल्ड कप में पाकिस्तान के खिलाफ बेहतरीन पारी खेलकर उन्होंने भारत को मैच जिताया। इस साल वो बेहतरीन प्रदर्शन कर रहे हैं।
विराट कोहली इस सीरीज में जबरदस्त प्रदर्शन करेंगे - हरभजन सिंह
अपने यू-ट्यूब चैनल पर बातचीत के दौरान हरभजन सिंह ने कहा 'मेरे हिसाब से ये वो सीरीज है जहां पर विराट कोहली का बल्ला जमकर गरजेगा। उन्हें अगर शुरूआत मिल गई तो फिर वो नहीं रुकने वाले हैं। अगर भारतीय टीम को इस सीरीज में अच्छा प्रदर्शन करना है तो फिर विराट कोहली का चलना काफी जरूरी है। भूल जाइए कि पहले क्या हुआ है। उनकी तकनीक में जो भी खामी थी वो अब पीछे छूट गई है। अब सबकुछ ठीक है और विराट कोहली फॉर्म में आ चुके हैं।'
आपको बता दें कि इससे पहले टीम इंडिया के पूर्व बैटिंग कोच संजय बांगर ने भी कहा था कि विराट कोहली ऑस्ट्रेलिया के खिलाफ काफी रन बनाएंगे। उन्होंने कहा 'विराट कोहली को ऑस्ट्रेलिया के खिलाफ खेलना पसंद है। उन्हें ऑस्ट्रेलियाई खिलाड़ियों के साथ वो स्लेजिंग और बैंटर पसंद है और वो अपना गेम काफी ऊपर उठा लेते हैं। टेस्ट क्रिकेट एक ऐसा फॉर्मेट है जहां पर विराट कोहली का बेस्ट निकलकर सामने आता है।'