दूसरा वनडे बुरी तरह हारने के बाद वीरेंदर सहवाग ने टीम इंडिया को दी ये अहम सलाह

भारतीय टीम को दूसरे वनडे में मिली करारी हार (Photo Credit - BCCI)
भारतीय टीम को दूसरे वनडे में मिली करारी हार (Photo Credit - BCCI)

भारतीय टीम (Indian Cricket Team) को दूसरे वनडे में मिली बुरी तरह हार के बाद पूर्व विस्फोटक सलामी बल्लेबाज वीरेंदर सहवाग (Virender Sehwag) ने बड़ी प्रतिक्रिया दी है। सहवाग ने टीम इंडिया की एक बड़ी कमजोरी की तरफ इशारा किया है। उन्होंने कहा कि भारतीय बल्लेबाजों को स्विंग गेंदबाजी के खिलाफ ज्यादा बेहतर तरीके से खेलना होगा।

भारतीय टीम को ऑस्ट्रेलिया के खिलाफ दूसरे वनडे मैच में एक शर्मनाक हार का सामना करना पड़ा। टॉस हारकर पहले बल्लेबाजी करने उतरी टीम इंडिया महज 117 रनों के स्कोर पर ही सिमट गई। जिसके जवाब में कंगारू टीम ने बिना विकेट खोए 11 ओवर में ही लक्ष्य को हासिल कर मैच अपने नाम कर लिया। इस मैच में भारतीय बल्लेबाजों का बेहद खराब प्रदर्शन देखने को मिला। विराट कोहली (31) और अक्षर पटेल (29) के अलावा अन्य बल्लेबाज कुछ खास नहीं कर सके। टीम इंडिया के चार खिलाड़ी तो बिना खाता खोले ही पवेलियन लौट गए। वहीं, ऑस्ट्रेलिया के लिए मिचेल स्टार्क ने 5 विकेट चटकाए।

वीरेंदर सहवाग ने भारतीय टीम को दी एक अहम सलाह

भारतीय टीम की इस हार के बाद बाएं हाथ के गेंदबाजों के खिलाफ टीम की कमजोरी एक बार फिर उभरकर सामने आ गई। वीरेंदर सहवाग ने इस मुकाबले को भूलकर आगे के मैचों पर ध्यान देने की सलाह दी है। उन्होंने ट्वीट करके कहा,

ये वनडे मुकाबला एक टी20 मैच से भी कम समय तक चला। दोनों ही पारियों में कुल 37 ओवर हो पाए और काम तमाम। इस गेम को भूलकर टीम इंडिया को आगे बढ़ना होगा। स्विंग होती गेंदों को बेहतर तरीके से खेलने की जरूरत है।
Well, this ODI lasted less than a 20 over game . 37 overs across both innings, and kaam tamaam.Forget this , and move on Team India. Need to play the swinging ball better. #INDvsAUS

आपको बता दें कि भारतीय टीम को कई बार बाएं हाथ के तेज गेंदबाजों के सामने दिक्कतें आई हैं। ट्रेंट बोल्ट और शाहीन शाह अफरीदी के खिलाफ भी टीम काफी परेशान हो चुकी है और अब मिचेल स्टार्क के खिलाफ भी वही हाल देखने को मिला।

Quick Links

Edited by सावन गुप्ता
Be the first one to comment