ऑस्ट्रेलिया के खिलाफ मोहाली में खेले गए पहले वनडे मैच में सूर्यकुमार यादव (Suryakumar Yadav) ने जबरदस्त पारी खेली और टीम को मैच जिताया। उनकी इस पारी से टीम इंडिया के पूर्व सलामी बल्लेबाज वीरेंदर सहवाग काफी ज्यादा प्रभावित हुए हैं। उन्होंने सूर्यकुमार यादव की काफी तारीफ की और कहा कि उनका गेम ऐसा है कि विरोधी टीम काफी दबाव में आ जाती है।
सूर्यकुमार यादव टी20 के नंबर वन बल्लेबाज हैं लेकिन वनडे में उनका गेम अभी तक उतना अच्छा नहीं रहा था। वो कई मैचों में फ्लॉप हो चुके थे लेकिन ऑस्ट्रेलिया के खिलाफ मोहाली वनडे में सूर्यकुमार यादव ने बेहतरीन अर्धशतकीय पारी खेली। उन्होंने 49 गेंद पर 5 चौके और 1 छक्के की मदद से 50 रन बनाए।
सूर्यकुमार यादव टीम के लिए एक्स फैक्टर साबित होंगे - वीरेंदर सहवाग
वीरेंदर सहवाग के मुताबिक सूर्यकुमार यादव जिस तरह से बल्लेबाजी करते हैं उससे विरोधी टीम के अंदर एक खौफ पैदा हो जाता है। अच्छी बात है कि उनको लगातार मौका दिया गया। उन्होंने ट्वीट करके कहा,
सूर्यकुमार यादव के लिए काफी खुशी हो रही है। वो निश्चित रूप से एक्स फैक्टर हैं। जिस गियर में वो खेलते हैं उससे विरोधी टीम के मन में एक खौफ पैदा हो जाता है। अच्छी बात ये है कि हमने उनको लगातार मौका दिया और वो टीम के लिए काफी बेहतरीन साबित होंगे।
भारतीय टीम ने मोहाली में खेले गए पहले वनडे मैच में ऑस्ट्रेलिया को 5 विकेट से बुरी तरह हरा दिया। पहले बल्लेबाजी करते हुए ऑस्ट्रेलियाई टीम ने निर्धारित 50 ओवरों में 276 रन बनाए। जवाब में भारतीय टीम ने इस टार्गेट को 48.4 ओवर में 5 विकेट खोकर हासिल कर लिया। भारतीय टीम की तरफ से चार बल्लेबाजों ने अर्धशतक लगाए। शुभमन गिल, ऋतुराज गायकवाड़, केएल राहुल और सूर्यकुमार यादव ने अर्धशतक लगाया। सूर्यकुमार यादव के फॉर्म में आने से टीम मैनेजमेंट ने राहत की सांस ली होगी।