चेन्नई के एमए चिदंबरम स्टेडियम, चेपक में खेले गए अभ्यास मैच में ऑस्ट्रेलिया ने एकतरफा मुकाबले में बोर्ड अध्यक्ष एकादश को 103 रनों से हरा दिया। ऑस्ट्रेलिया ने पहले बल्लेबाजी करते हुए 347/7 का विशाल स्कोर बनाया था और इसके जवाब में बोर्ड अध्यक्ष एकादश 244 रन ही बना सकी। 17 सितम्बर को भारत के खिलाफ होने वाले पहले एकदिवसीय अंतर्राष्ट्रीय से पहले ऑस्ट्रेलिया के बल्लेबाजों को अभ्यास का बढ़िया मौका मिल गया।
ऑस्ट्रेलिया ने टॉस जीतकर पहले बल्लेबाजी का निर्णय लिया था और हिल्टन कार्टराइट (0) के जल्दी आउट होने के बाद डेविड वॉर्नर (64) और स्टीव स्मिथ (55) ने दूसरे विकेट के लिए 106 रन जोड़े। ट्रैविस हेड ने 65 रनों की बढ़िया पारी खेली। ग्लेन मैक्सवेल सिर्फ 14 रन बना सके लेकिन उसके बाद मार्कस स्टोइनिस (60 गेंद 76 रन) ने मैथ्यू वेड (24 गेंद 45* रन) के साथ 85 रनों की धुआंधार साझेदारी निभाई और निर्धारित 50 ओवरों में 347 रन बनाये।
बोर्ड अध्यक्ष एकादश की तरफ से वॉशिंगटन सुन्दर ने बढ़िया गेंदबाजी करते हुए सिर्फ 23 रन देकर दो विकेट लिए। कुशांग पटेल ने भी दो विकेट लिए। कुलवंत खेजरोलिया, आवेश खान और अक्षय कर्नेवार ने एक-एक विकेट लिए। मैच के दौरान एक ओवर में अक्षय ने दोनों हाथों से गेंदबाजी करने का कारनामा भी किया।
लक्ष्य के जवाब में बोर्ड अध्यक्ष एकादश को नियमित अन्तराल पर झटके लगते रहे और जब स्कोर 34 ओवरों के बाद 156/8 था, तब ऑस्ट्रेलिया की जीत पक्की हो चुकी थी। श्रीवत्स गोस्वामी (43) और मयंक अग्रवाल (42) ने उपयोगी योगदान दिया था। नौवें विकेट के लिए अक्षय कर्नेवार (40) ने कुशांग पटेल (41*) के साथ 66 रन जोड़े, लेकिन जीत काफी दूर थी। ऑस्ट्रेलिया की तरफ से एश्टन एगर ने सबसे ज्यादा 4 विकेट लिए। केन रिचर्डसन ने दो विकेट लिए। जेम्स फॉकनर, एडम ज़म्पा और मार्कस स्टोइनिस को एक-एक सफलता हाथ लगी। स्कोरकार्ड: ऑस्ट्रेलिया:Akshay Karnewar bowling slow left-arm to right handers and right-arm off-spin to the lefties. @Sportskeeda #BPXIvAUS #AUSvBPXI pic.twitter.com/CUVC5HUK6A
— Vignesh (@MadridistaSays) September 12, 2017