टीम इंडिया (Indian Cricket Team) के पूर्व ओपनर वसीम जाफर (Wasim Jaffer) ने भारत और ऑस्ट्रेलिया (India vs Australia) के बीच दूसरे वनडे मुकाबले को लेकर बड़ी प्रतिक्रिया दी है। उन्होंने टीम इंडिया को चेतावनी देते हुए कहा कि ऑस्ट्रेलिया इस मुकाबले में दमदार वापसी कर सकती है और बेहतर परफॉर्मेंस करेगी।
भारत और ऑस्ट्रेलिया के बीच तीन मैचों की वनडे सीरीज का दूसरा मैच 19 मार्च को विशाखापट्ट्नम में खेला जाएगा। भारत ने पहले वनडे में ऑस्ट्रेलिया को 5 विकेट से हराया था और दूसरे मैच में सीरीज जीत के इरादे से उतरेंगे, वहीं ऑस्ट्रेलियाई टीम सीरीज में वापसी करना चाहेगी। ऑस्ट्रेलियाई टीम को यह मैच हर हाल में जीतना ही होगा। यहां हारने का मतलब सीरीज गंवाना है।
दूसरे वनडे मुकाबले में ऑस्ट्रेलिया करेगी बेहतर प्रदर्शन - वसीम जाफर
वसीम जाफर के मुताबिक उन्हें पूरा यकीन है कि ऑस्ट्रेलिया दूसरे वनडे मैच में बेहतर प्रदर्शन करेगी। उन्होंने ईएसपीएन क्रिकइन्फो पर बातचीत के दौरान कहा,
इसमें कोई शक नहीं है कि एक टीम को टॉप ऑर्डर के बल्लेबाज से वनडे में रनों की जरूरत होती है। मुझे पूरा यकीन है कि कंगारू टीम दूसरे वनडे में बेहतर परफॉर्मेंस देगी।
आपको बता दें कि पहले वनडे मुकाबले में पहले बल्लेबाजी करते हुए ऑस्ट्रेलिया ने 35.4 ओवर में 188 रन बनाये थे, जवाब में भारतीय टीम ने 39.5 ओवर में 191/5 का स्कोर बनाकर मुकाबला अपने नाम कर लिया था। ऑस्ट्रेलियाई टीम की तरफ से बल्लेबाजी में मिचेल मार्श के अलावा और कोई भी प्रभावित नहीं कर पाया। मार्श ने 65 गेंद पर 81 रनों की पारी खेली। हालांकि उन्हें बाकी बल्लेबाजों का उतना अच्छा साथ नहीं मिला और यही वजह रही कि कंगारू टीम 200 के स्कोर तक भी नहीं पहुंच पाई थी।
हालांकि दूसरे वनडे मैच में ऑस्ट्रेलिया चाहेगी कि वो जरूर बेहतर प्रदर्शन करे। उनके लिए ये मुकाबला हर-हाल में जीतना जरूरी है।