ऋद्धिमान साहा के शानदार कैच से कप्तान कोहली भी हुए हैरान

ऑस्ट्रेलिया के खिलाफ पहले टेस्ट के पहले दिन ऋद्धिमान साहा ने ये दिखा दिया कि क्यों उन्हें इस समय भारत का सबसे बेहतरीन विकेटकीपर माना जाता है। साहा ने उमेश यादव की गेंद पर स्टीव ओ'कीफ का एक बहुत ही अद्भुत कैच लपका, जिसे देखकर दर्शकों के साथ साथ भारतीय कप्तान विराट कोहली भी हैरान रह गए।

भारतीय क्रिकेट टीम के फेसबुक पेज पर इस वीडियो को शेयर किया गया है और इसमें साहा की तुलना सुपरमैन से की गई है। वैसे अगर आप भी ये कैच देखेंगे तो आप भी यही कहने पर मजबूर हो जाएंगे। भारतीय टीम ने पहले दिन ऑस्ट्रेलिया का स्कोर एक समय 205/9 कर दिया था और उमेश यादव बहुत ही अच्छी गेंदबाजी कर रहे थे। ऑस्ट्रेलिया का स्कोर 205/7 था, लेकिन उमेश ने यहाँ दो गेंदों में दो विकेट लेकर ऑस्ट्रेलिया को ऑल आउट की कगार पर ला दिया था। हालांकि मिचेल स्टार्क ने यहाँ से अर्धशतक बनाकर टीम को 250 के पार पहुंचाया। उमेश ने आज 4 विकेट लिए, जिसमें से तीसरा विकेट स्टीव ओ'कीफ का था। स्टीव ओ'कीफ 13 गेंदों में खाता खोले बिना आउट हो गए, लेकिन जिस तरह से वो आउट हुए, वो नज़ारा शानदार था। उमेश की बाहर जाती गेंद पर ओ'कीफ के बल्ले का बाहरी किनारा लगा और गेंद तेज़ी से पीछे की तरफ गई। ऐसा लगा कि गेंद साहा को चकमा देते हुए बाउंड्री की तरफ चली जाएगी, लेकिन साहा ने अपनी दायीं तरफ जबरदस्त छलांग लगाते हुए कैच पकड़ लिया। कैच को देखकर साहा के बगल में स्लिप में खड़े कप्तान विराट कोहली को भी एक बार विश्वास नहीं हुआ कि साहा ने कैच पकड़ लिया है। उमेश ने अगली गेंद पर नाथन लायन को भी खाता खोले बिना चलता किया लेकिन हैट्रिक लेने से चूक गए। उमेश के अलावा पहले दिन भारतीय गेंदबाजों में अश्विन और जडेजा ने भी 2-2 विकेट लिए और ऑस्ट्रेलिया की बल्लेबाजी को दबाव में रखा।

Edited by Staff Editor