भारत के खिलाफ एकमात्र टेस्ट से इमरुल कायेस चोट के कारण हुए बाहर

बांग्लादेश के सलामी बल्लेबाज इमरुल कायेस को जांघ की चोट के कारण भारत के खिलाफ होने वाले टेस्ट से बाहर होना पड़ा है। भारत A के खिलाफ हैदराबाद में हुए दो दिवसीय अभ्यास मैच के दूसरे दिन बाएँ हाथ के बल्लेबाज चोटिल हो गए। पिछले महीने न्यूजीलैंड के खिलाफ क्राइस्टचर्च में हुए दूसरे टेस्ट से भी कायेस को इसी कारण से बाहर होना पड़ा था। भारत के खिलाफ ऐतिहासिक टेस्ट से पहले बांग्लादेश के लिए ये काफी बड़ा झटका है। टेस्ट क्रिकेट में इमरुल कायेस एक प्रमुख बल्लेबाज हैं और हैदराबाद में 9 तारीख से शुरू हो रहे टेस्ट में टीम को उनकी कमी जरुर खलेगी। गौरतलब है कि बांग्लादेश की टीम पहली बार टेस्ट खेलने भारत के दौरे पर आई है। भारत के गेंदबाजों के सामने कायेस का अनुभव काफी काम आता। कायेस की जगह सौम्य सरकार अब तमीम इक़बाल के साथ ओपनिंग करने उतरेंगे। क्राइस्टचर्च में सौम्य सरकार ने 86 और 36 रनों की उपयोगी पारियां खेली थी। इमरुल कायेस के चोटिल होने के कारण मोसद्देक होसैन को टीम में शामिल किया गया है। मोसद्देक फ़िलहाल बांग्लादेश के एकदिवसीय और टी20 टीम के अहम सदस्य हैं और अब उन्हें टेस्ट के लिए बुलाया गया है। हालांकि अब ये देखना होगा कि भारत के खिलाफ एकमात्र टेस्ट में बांग्लादेश किन खिलाड़ियों को मौका देती है। बांग्लादेश के कप्तान मुशफिकुर रहीम ने इस टेस्ट के बारे में ये भी बयान दिया था कि ये कोई ऐतिहासिक टेस्ट नहीं, बल्कि सामान्य टेस्ट ही है। भारतीय टीम अभी बेहतरीन फॉर्म में चल रही है और इंग्लैंड को तीनों फॉर्मेट में हराने के बाद विराट कोहली की टीम बांग्लादेश को भी एकमात्र टेस्ट में आसानी से हराना चाहेगी। बांग्लादेश के खिलाफ इस टेस्ट के बाद भारत को ऑस्ट्रेलिया के खिलाफ 4 टेस्ट मैचों की सीरीज खेलेगी। इमरुल कायेस ने अभी तक बांग्लादेश के लिए 27 टेस्ट खेले हैं और इसमें उन्होंने 3 शतक की मदद से 1432 रन बनाये है। हालांकि उनका औसत मात्र 28.64 ही है।

Edited by Staff Editor