IND vs BAN: 1 बजे से 8 बजे तक खेला जाएगा डे-नाईट टेस्ट मैच

इडेन गार्डेन स्टेडियम
इडेन गार्डेन स्टेडियम

भारत और बांग्लादेश के बीच होने वाले पहले डे-नाईट टेस्ट मैच के समय का ऐलान हो गया है। ये मैच दोपहर 1 बजे से रात 8 बजे तक खेला जाएगा। ऐसा इसलिए किया गया है, ताकि मैदान में पड़ रही ओस से बचा जा सके। खबरों के मुताबिक क्रिकेट एसोसिएशन ऑफ बंगाल ने बीसीसीआई से इसी समय पर मैच कराए जाने का आग्रह किया था और बोर्ड ने उसे मान लिया है।

बीसीसीआई के एक अधिकारी ने कहा कि रात 8 बजे के बाद ओस काफी पड़ने लगती है, इसलिए समय में थोड़ा बदलाव किया गया और 8 बजे ही खेल खत्म करने का फैसला किया गया है। क्रिकेट एसोसिएशन ऑफ बंगाल ने इसके लिए बीसीसीआई से अनुरोध किया था और उनकी बात को मान लिया गया है। दोपहर में 1 बजे खेल शुरु होगा और पहला सेशन 3 बजे खत्म होगा। दूसरा सेशन 3:40 से स्टार्ट होगा और 5:40 तक चलेगा। तीसरा और आखिरी सत्र 6 से 8 बजे तक खेला जाएगा।

इससे पहले इडेन गार्डेन के पिच क्यूरेटर सुजान मुखर्जी ने कहा था कि खेल जल्द शुरु करने से ओस का सामना कम करना पड़ेगा। पिछले साल एकदिवसीय मैचों में हमने देखा था कि 8-8:30 के बाद ओस पड़ने लगती है। हमारी तैयारी वैसी ही है, जैसा हम अन्य मैच के लिए करते हैं। हम एक अच्छी पिच तैयार करेंगे।

ये भी पढ़ें: भारत-बांग्लादेश टेस्ट क्रिकेट के प्रमुख आंकड़ों पर एक नज़र

आपको बता दें के भारत और बांग्लादेश के बीच 22 नवंबर से होने वाला दूसरा टेस्ट मैच डे-नाईट होगा। इस मैच को देखने के लिए बांग्लादेश की प्रधानमंत्री शेख हसीना और बंगाल की मुख्यमंत्री ममता बनर्जी भी आ सकती हैं। भारतीय टीम ने अभी से इसकी तैयारी शुरु कर दी है। इंदौर में होने वाले पहले टेस्ट मैच से पूर्व भी टीम ने पिंक बॉल से अभ्यास किया।

Hindi Cricket News, सभी मैच के क्रिकेट स्कोर, लाइव अपडेट, हाइलाइट्स और न्यूज स्पोर्ट्सकीड़ा पर पाएं

Quick Links

Edited by सावन गुप्ता