Cricket Records: भारत-बांग्लादेश टेस्ट क्रिकेट के प्रमुख आंकड़ों पर एक नज़र 

भारत ने अभी तक बांग्लादेश को सात टेस्ट में हराया है
भारत ने अभी तक बांग्लादेश को सात टेस्ट में हराया है

भारत और बांग्लादेश के बीच 14 नवंबर से दो मैचों की टेस्ट सीरीज शुरू होने वाली है और इस सीरीज में भारतीय टीम पहली बार डे-नाईट टेस्ट खेलेगी जो 22 नवंबर से कोलकाता में खेला जाएगा। यह सीरीज आईसीसी टेस्ट चैंपियनशिप के तहत खेली जाएगी और भारतीय टीम अंक तालिका में 120 अंक और हासिल करना चाहेगी।

भारत और बांग्लादेश के बीच अभी तक 9 टेस्ट मैच खेले गए हैं, जिसमें भारतीय टीम ने सात मैचों में जीत दर्ज़ की है और दो मैच ड्रॉ हुए हैं। इन 9 में से 8 मैच बांग्लादेश में खेले गए हैं जिसमें भारत ने 6 मैच जीते हैं, वहीं भारत में दोनों टीमों के बीच अभी तक सिर्फ एक मैच खेला गया है और उसमें भारतीय टीम ने एकतरफा जीत हासिल की थी।

भारत और बांग्लादेश के बीच पहला टेस्ट 10 से 13 नवंबर 2000 तक ढाका में खेला गया था और यह बांग्लादेश के टेस्ट इतिहास का पहला मैच भी था। इस मैच में भारतीय टीम ने 9 विकेट से जीत हासिल की थी। दोनों टीमों के बीच आखिरी टेस्ट 2017 में 9 से 13 फरवरी तक हैदराबाद में खेला गया था, जिसमें भारत ने 208 रनों से एकतरफ़ा जीत हासिल की थी।

अब आइये नज़र डालते हैं दोनों टीमों के बीच हुए टेस्ट मैचों के प्रमुख आंकड़ों पर:

सचिन तेंदुलकर - ज़हीर खान
सचिन तेंदुलकर - ज़हीर खान

# पारी में सबसे बड़ा स्कोर

भारत - 687/6 (हैदराबाद, 2017)

बांग्लादेश - 400 (ढाका, 2000)

# पारी में सबसे कम स्कोर

भारत - 243 (चटगांव, 2010)

बांग्लादेश - 91 (ढाका, 2000)

# सबसे बड़ी जीत

भारत

पारी एवं 239 रन (ढाका, 2007)

208 रन (हैदराबाद, 2017)

10 विकेट (ढाका, 2010)

# सबसे छोटी जीत

भारत

113 रन (चटगांव, 2010)

9 विकेट (ढाका, 2000)

Hindi Cricket News, सभी मैच के क्रिकेट स्कोर, लाइव अपडेट, हाइलाइट्स और न्यूज स्पोर्ट्सकीड़ा पर पाएं

बल्लेबाजी रिकॉर्ड

सचिन तेंदुलकर
सचिन तेंदुलकर

# सबसे ज्यादा रन

सचिन तेंदुलकर (820 रन, 7 मैच)

मोहम्मद अशरफुल (386 रन, 6 मैच)

# पारी में सर्वाधिक स्कोर

सचिन तेंदुलकर - 248* (ढाका, 2004)

मोहम्मद अशरफुल - 158 (चटगांव, 2004)

# सबसे ज्यादा शतक

सचिन तेंदुलकर - 5 शतक

मुशफिकुर रहीम - 2 शतक

# सबसे ज्यादा अर्धशतक

सौरव गांगुली - 3

महमुदुल्लाह - 2

# सबसे ज्यादा बार 0 पर आउट होने वाले बल्लेबाज

वसीम जाफर एवं ज़हीर खान - 2

मंजरुल इस्लाम राणा, राजिन सालेह, जावेद ओमार एवं मोहम्मद अशरफुल - 2

# एक सीरीज में सबसे ज्यादा रन

सचिन तेंदुलकर - 284 रन, 2 मैच (2004)

तमीम इक़बाल - 234 रन, 2 मैच (2010)

गेंदबाजी रिकॉर्ड

ज़हीर खान
ज़हीर खान

# सबसे ज्यादा विकेट

ज़हीर खान - 31 विकेट, 7 मैच

शाकिब अल हसन (6 मैच) एवं मोहम्मद रफ़ीक 5 (मैच) - 15 विकेट

# पारी में सर्वश्रेष्ठ गेंदबाजी

ज़हीर खान - 7/87 (ढाका, 2010)

नईमुर रहमान - 6/132 (ढाका, 2000)

# टेस्ट में सर्वश्रेष्ठ गेंदबाजी

इरफ़ान पठान - 11/96 (ढाका, 2004)

शाकिब अल हसन - 7/174 (चटगांव, 2010)

# एक पारी में सबसे ज्यादा बार 5 विकेट

इरफ़ान पठान - 3

नईमुर रहमान, शाकिब अल हसन एवं शहादत होसैन - 1

# एक मैच में सबसे ज्यादा बार 10 विकेट

इरफ़ान पठान एवं ज़हीर खान - 1

# एक सीरीज में सबसे ज्यादा विकेट

इरफ़ान पठान - 18 विकेट, 2 मैच (2004)

शाकिब अल हसन - 9 विकेट, 2 मैच (2010)

अन्य रिकॉर्ड

शिखर धवन और मुरली विजय
शिखर धवन और मुरली विजय

# सबसे ज्यादा मैच

राहुल द्रविड़, सचिन तेंदुलकर एवं ज़हीर खान - 7

मोहम्मद अशरफुल एवं शाकिब अल हसन - 6

# कप्तान के तौर पर सबसे ज्यादा मैच

सौरव गांगुली - 3

हबीबुल बशर - 4

# सबसे बड़ी साझेदारी

मुरली विजय - शिखर धवन (283 रन, पहला विकेट, फतुल्लाह 2015)

तमीम इक़बाल - जुनैद सिद्दीकी (200 रन, दूसरा विकेट, ढाका 2010)

# सबसे ज्यादा कैच

राहुल द्रविड़ -13 कैच, 7 मैच

हबीबुल बशर - 4 कैच, 5 मैच

# विकेटकीपर के सबसे ज्यादा शिकार

महेंद्र सिंह धोनी - 15 शिकार, 3 मैच (12 कैच, 3 स्टंप)

मुशफिकुर रहीम - 11 शिकार, 4 मैच (9 कैच, 2 स्टंप)

Quick Links

Edited by निशांत द्रविड़
Sportskeeda logo
Close menu
WWE
WWE
NBA
NBA
NFL
NFL
MMA
MMA
Tennis
Tennis
NHL
NHL
Golf
Golf
MLB
MLB
Soccer
Soccer
F1
F1
WNBA
WNBA
More
More
bell-icon Manage notifications