दीपक चाहर ने बांग्लादेश के खिलाफ तीसरे टी20 अंतर्राष्ट्रीय में हैट्रिक विकेट समेत 6 विकेट लेकर इतिहास रच दिया। उन्होंने टी20 अंतर्राष्ट्रीय में सर्वश्रेष्ठ गेंदबाजी का वर्ल्ड रिकॉर्ड बनाया। अपने इस बेहतरीन प्रदर्शन के बाद उन्होंने बड़ा बयान दिया है। चाहर ने कहा है कि आईपीएल में चेन्नई सुपर किंग्स के लिए खेलने से उन्हें काफी फायदा हुआ क्योंकि वहां ओस काफी ज्यादा पड़ती है और उन विपरीत परिस्थितियों में गेंदबाजी करने का उन्हें इस मैच में फायदा मिला।
बीसीसीआई डॉट टीवी के लिए चहल टीवी पर युजवेंद्र चहल को दिए इंटरव्यू में दीपक चाहर ने बताया कि चेन्नई में आईपीएल खेलने की वजह से उन्हें ओस में खेलने का काफी अनुभव हो गया है। चाहर ने कहा कि नागपुर में काफी ओस पड़ रही थी और गेंद गीली होने की वजह से गेंदबाजी करना काफी मुश्किल था लेकिन चेन्नई में मैं इस तरह के हालात में पहले गेंदबाजी कर चुका हूं और उसका मुझे काफी फायदा मिला। चाहर ने कहा कि यहां पर साइड बाउंड्री काफी बड़ी थी और गेंदबाजों का प्लान यही था कि बल्लेबाजों को ज्यादा से ज्यादा शॉट वहीं पर खेलने के लिए मजबूर किया जाए। इसके अलावा मैं गति में भी परिवर्तन करना चाहता था।
ये भी पढ़ें: दीपक चाहर ने हैट्रिक के साथ बनाया विश्व रिकॉर्ड
आपको बता दें कि नागपुर में खेले गए तीसरे टी20 अंतर्राष्ट्रीय मुकाबले में भारत ने बांग्लादेश को 30 रनों से हरा दिया। भारत ने पहले बल्लेबाजी करते हुए 20 ओवरों में 5 विकेट के नुकसान पर 174 रन बनाये, जिसके जवाब में बांग्लादेश की टीम 144 रन ही बना सकी। दीपक चाहर ने हैट्रिक के साथ सिर्फ 7 रन देकर 6 विकेट चटकाए। टी20 अंतर्राष्ट्रीय क्रिकेट में ये किसी भी गेंदबाज का सर्वश्रेष्ठ प्रदर्शन है। उन्होंने अजंता मेंडिस (6/8) का विश्व रिकॉर्ड तोड़ा।
Hindi Cricket News, सभी मैच के क्रिकेट स्कोर, लाइव अपडेट, हाइलाइट्स और न्यूज़ स्पोर्ट्सकीड़ा पर पाएं