भारत और बांग्लादेश के बीच होने वाले पहले वनडे को लेकर मौसम का अपडेट

ढाका में बारिश की संभावना बिल्कुल भी नहीं है
ढाका में बारिश की संभावना बिल्कुल भी नहीं है

बांग्लादेश और भारत (BAN vs IND) के बीच तीन मैचों की वनडे सीरीज का पहला मैच 4 दिसंबर को ढाका में खेला जाएगा। भारतीय टीम (Indian Cricket Team) सीरीज के पहले ही मैच को जीतकर शुरूआती बढ़त बनाना चाहेगी। इस सीरीज के लिए टीम इंडिया में दिग्गज खिलाड़ियों की वापसी हुई है।

बांग्लादेश की टीम ने एकदिवसीय मैचों में हाल के दिनों में अच्छा खेल दिखाया है। ऐसे में वे टीम इंडिया को टक्कर देने में सक्षम हैं। भारतीय टीम के लिए रोहित शर्मा, विराट कोहली जैसे दिग्गजों की वापसी अच्छी खबर कही जा सकती है। टीम इंडिया में उमरान मलिक को मोहम्मद शमी के रिप्लेसमेंट के तौर पर शामिल किया गया है।

ढाका में मैच के दौरान मौसम रहेगा पूरी तरह से साफ

न्यूजीलैंड सीरीज में बारिश की वजह से मैच में काफी रुकावट आई थी। सिर्फ दो ही मैच के नतीजे निकले थे। ऐसे में फैंस अब ये जानना चाहते होंगे कि बांग्लादेश में मौसम का क्या हाल है और ढाका में बारिश की आशंका है या नहीं। मौसम विभाग के मुताबिक ढाका में बारिश की बिल्कुल भी आशंका नहीं है और पूरे 100 ओवरों का मैच देखने को मिलेगा। तापमान मैच के दौरान 26 से 30 डिग्री सेल्सियस तक रह सकता है।

आपको बता दें कि भारत और बांग्लादेश के बीच अभी तक 36 वनडे खेले गए हैं, जिसमें भारतीय टीम 30-5 से आगे है, वहीं एक मैच रद्द हुआ है। पिछली बार भारतीय टीम ने 2015 में बांग्लादेश का दौरा किया था, जहां उन्हें 2-1 से चौंकाने वाली हार का सामना करना पड़ा था। दोनों टीमों के बीच पहला वनडे 27 अक्टूबर, 1988 को चटगांव में खेला गया था और भारत ने उस मैच में बांग्लादेश को 9 विकेट से हराया था। दोनों टीमों के बीच आखिरी बार वनडे मैच 2019 वर्ल्ड कप में खेला गया था, जिसमें भारत ने 28 रनों से जीत हासिल की थी।

Quick Links

Edited by सावन गुप्ता
App download animated image Get the free App now