बांग्लादेश के खिलाफ मुकाबले से पहले टीम इंडिया को मिला पीएम नरेंद्र मोदी का समर्थन, IND vs BAN मैच को लेकर कही बड़ी बात

पीएम मोदी ने भारतीय टीम को दी शुभकामनाएं (Photo Courtesy: ANI and ICC)
पीएम मोदी ने भारतीय टीम को दी शुभकामनाएं (Photo Courtesy: ANI and ICC)

PM Modi Best Wishes To Indian Team: टी20 वर्ल्ड कप 2024 (T20 World Cup 2024) में आज भारतीय टीम का मुकाबला बांग्लादेश से होना है। सुपर 8 में खेले जाने वाला यह मुकाबला एंटीगुआ में खेला जाएगा। मुकाबले के लिए भारत और बांग्लादेश की टीम ने जमकर तैयारियां की है। इन तैयारियों के बीच भारत को प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी ने अपना समर्थन दिया है। बांग्लादेश के खिलाफ मुकाबले से पहले प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी ने भारतीय टीम को शुभकामनाएं दी है।

Ad

प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी ने भारतीय टीम को दी शुभकामनाएं

भारत और बांग्लादेश के बीच टक्कर से पहले प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी ने शुभकामनाएं देते हुए कहा कि ‘मैं दोनों टीमों को क्रिकेट वर्ल्ड कप में आज होने वाले मैच के लिए शुभकामनाएं देता हूं। बांग्लादेश भारत का सबसे बड़ा विकास साझेदार है और हम बांग्लादेश के साथ अपने संबंधों को सर्वोच्च प्राथमिकता देते हैं।’ समाचार एजेंसी एएनआई ने पीएम मोदी के शुभकामना देने का वीडियो अपने एक्स अकाउंट से शेयर किया है। दरअसल, बांग्लादेश की प्रधानमंत्री शेख हसीना फिलहाल भारत के दौरे पर हैं। इस दौरे पीएम नरेंद्र मोदी और शेख हसीना की मुलाकात हुई है। दोनों देशों के बीच व्यापारिक और राजनीतिक संबंधों को देखते हुए यह मुलाकात काफी अहम है।

Ad

आपको बता दें कि भारतीय टीम टी20 वर्ल्ड कप में अब तक अजेय रही है। कोई भी टीम भारत को वर्ल्ड कप में शिकस्त नहीं दे पाई है। भारत ने ग्रुप स्टेज में तीन मुकाबले खेले थे। जिनमें तीनों मैच भारत ने अपने नाम किए थे। भारत के ग्रुप का आखिरी मुकाबला बारिश के कारण रद्द रहा था।

वहीं सुपर 8 की बात करें तो भारतीय टीम ने अपना पहला मुकाबला अफगानिस्तान के खिलाफ खेला था। इस मुकाबले में भारतीय टीम ने शानदार प्रदर्शन करते हुए 47रनों के बड़े अंतर से मुकाबला अपने नाम किया था। मैच में पहले बल्लेबाजी करते हुए भारत ने 20 ओवर में 8 विकेट खोकर 181 रन बनाए थे। जिसके जवाब में अफगानिस्तान की पूरी टीम 20 ओवर में 134 रनों पर सिमट गई थी। भारत के लिए मैच में जसप्रीत बुमराह ने कमाल का प्रदर्शन किया था। उन्होंने चार ओवर के अपने स्पेल में सिर्फ 7 रन खर्च करते हुए 3 बड़े विकेट अपने नाम किए थे।

Quick Links

Edited by SAURAV KUMAR
Sportskeeda logo
Close menu
Cricket
Cricket
WWE
WWE
Free Fire
Free Fire
Kabaddi
Kabaddi
Other Sports
Other Sports
bell-icon Manage notifications