Will Rishabh Pant Open For India vs Bangladesh : भारतीय टीम का टी20 वर्ल्ड कप 2024 में अगला मैच बांग्लादेश के खिलाफ है। इस मुकाबले से पहले टीम इंडिया की ओपनिंग जोड़ी को लेकर काफी ज्यादा चर्चा हो रही है। विराट कोहली अभी तक ओपनर के तौर पर फ्लॉप रहे हैं और इसी वजह से काफी चर्चा हो रही है कि विराट कोहली को हटाकर दूसरे बल्लेबाज से ओपन कराया जाए। अगर विराट कोहली को तीसरे नंबर पर खिलाया जाता है तो फिर ऋषभ पंत भी ओपनिंग के लिए एक बेहतर विकल्प हो सकते हैं।
टी20 वर्ल्ड कप 2024 में इंडियन टीम मैनेजमेंट ने विराट कोहली से ओपन कराने का फैसला किया लेकिन ये निर्णय पूरी तरह से गलत साबित हुआ। अभी तक एक भी मैच में विराट कोहली बड़ी पारी नहीं खेल पाए हैं। भारतीय टीम ने मैच तो सारे जीते हैं लेकिन विराट कोहली का बल्ला शांत रहा है। उन्होंने अफगानिस्तान के खिलाफ इस टूर्नामेंट का हाईएस्ट स्कोर बनाया और 24 रन बनाए। इससे अंदाजा लगाया जा सकता है कि वो ओपनर के तौर पर किस तरह फ्लॉप रहे हैं।
ऋषभ पंत ओपनिंग के लिए हो सकते हैं बेहतर विकल्प
वहीं अगर इंडियन टीम चाहे तो ऋषभ पंत से भी ओपन करा सकती है। इससे उन्हें प्लेइंग इलेवन से किसी को ड्रॉप भी नहीं करना पड़ेगा। पंत के खेलने की वजह से लेफ्ट-राइट का अच्छा कॉम्बिनेशन बन सकता है। ऋषभ पंत की खासियत यह है कि वो काफी तेज गति से रन बनाते हैं और पहली गेंद से ही अटैक कर सकते हैं। वो पावरप्ले का फायदा पूरी तरह से उठा सकते हैं। इससे कप्तान रोहित शर्मा को सेट होने का मौका मिल जाएगा और वो लंबी पारी खेल सकते हैं। रोहित शर्मा के ऊपर अभी दबाव यह रहता है कि उन्हें तेज गति से रन बनाने होते हैं। अगर पंत ओपन करते हैं तो फिर वो अपना टाइम लेकर खेल सकते हैं।
ऋषभ पंत के ओपन करने से टीम इंडिया को एक फायदा यह भी होगा कि प्लेइंग इलेवन में कोई बदलाव नहीं करना पड़ा और केवल बैटिंग ऑर्डर में बदलाव होगा। ऋषभ पंत फॉर्म में भी हैं और इस मौके का पूरा फायदा उठा सकते हैं।