भारत और बांग्लादेश के बीच 3 मैचों की टी20 सीरीज का दूसरा मैच गुरूवार को राजकोट में खेला जाएगा। भारतीय टीम के कप्तान रोहित शर्मा ने मैच से पहले बड़ी प्रतिक्रिया दी है। उन्होंने कहा है कि राजकोट की पिच दिल्ली से काफी अलग होगी, इसलिए हम पिच के हिसाब से अपनी प्लेइंग इलेवन का चयन करेंगे।
रोहित शर्मा ने कहा कि पिछले मैच में जिन तेज गेंदबाजों को हमने खिलाया था, उनका चयन दिल्ली की पिच के हिसाब से किया गया था। हम देखेंगे कि राजकोट की पिच कैसी है और उसके बाद ही हम अपने बॉलिंग लाइन अप को लेकर कुछ बदलाव करेंगे। रोहित ने आगे कहा कि राजकोट की पिच अच्छी दिख रही है। ये पिच हमेशा से ही बल्लेबाजों की मददगार रही है और गेंदबाजों को भी यहां थोड़ी बहुत मदद मिलती है। ये एक बढ़िया पिच होगी। मुझे पूरा विश्वास है कि यहां कि पिच दिल्ली से काफी अच्छी होगी।
ये भी पढ़ें: भारत के खिलाफ पहले टी20 मैच में जीत हासिल करने के बाद मुशफिकुर रहीम ने दिया बड़ा बयान
रोहित ने आगे कहा कि अभी मैं आपको अपनी रणनीति नहीं बता सकता लेकिन हम इसमें कुछ बदलाव जरुर करेंगे। पिछले मैच में हमने पिच के मुताबिक बल्लेबाजी की थी। जिस तरह से पिच खेल रही थी, उसी तरह हम बल्लेबाजी कर रहे थे। लेकिन अगर यहां पर पिच अच्छी रहती है तो हमारी रणनीति गेंदबाजी और बल्लेबाजी दोनों में अलग होगी।
आपको बता दें कि दिल्ली में हुए पहले टी20 मैच में बांग्लादेश ने भारत को 7 विकेट से हरा दिया था। बांग्लादेश की टी20 क्रिकेट में भारत के खिलाफ ये पहली जीत थी। वहीं भारतीय टीम चाहेगी कि वो दूसरा टी20 मैच जीतकर सीरीज में वापसी करे। पहले मैच में टीम मात्र 148 रन ही बना पाई थी।
Hindi Cricket News, सभी मैच के क्रिकेट स्कोर, लाइव अपडेट, हाइलाइट्स और न्यूज़ स्पोर्ट्सकीड़ा पर पाएं।