Rohit Sharma Trolled : चैंपियंस ट्रॉफी में भारतीय टीम अपना पहला मुकाबला बांग्लादेश के खिलाफ खेल रही है। इस मैच में पहले बैटिंग करते हुए बांग्लादेश की शुरुआत बिल्कुल भी अच्छी नहीं रही। टीम ने 50 रन से पहले ही पांच विकेट गंवा दिए। बांग्लादेश को इस हालत में पहुंचाने का श्रेय तेज गेंदबाजों के अलावा स्पिन गेंदबाज अक्षर पटेल को जाता है। अक्षर ने काफी जबरदस्त गेंदबाजी की।
एक समय अक्षर पटेल हैट्रिक पर थे। उन्होंने दो गेंद पर दो विकेट चटका दिए थे और लगातार तीसरा विकेट लेकर लगभग अपना हैट्रिक भी पूरा कर लिया था। हालांकि कप्तान रोहित शर्मा ने उनकी गेंद पर स्लिप में आसान सा कैच टपका दिया। इसी वजह से अक्षर पटेल की हैट्रिक नहीं हो पाई। अगर रोहित शर्मा वो कैच पकड़ लेते तो फिर अक्षर पटेल की हैट्रिक हो जाती और वो इतिहास रच देते। अब रोहित शर्मा के कैच ड्रॉप करने को लेकर सोशल मीडिया पर काफी प्रतिक्रियाें आ रही हैं। फैंस कप्तान रोहित शर्मा को काफी ट्रोल कर रहे हैं। आइए जानते हैं किसने क्या कहा।
रोहित शर्मा के ड्रॉप कैच को लेकर प्रतिक्रियाओं की आई बाढ़
रोहित शर्मा के कैच ड्रॉप करने के बाद अक्षर पटेल कुछ इस तरह का रिएक्शन देते हुए।
रोहित शर्मा आपने यह क्या किया है। रोहित शर्मा ने स्लिप में आसान सा कैच टपका दिया और इसी वजह से अक्षर पटेल अपनी हैट्रिक नहीं पूरी कर पाए।
अक्षर पटेल को देखते ही रोहित शर्मा उनसे कुछ इस तरह माफी मांगते हुए।
पाकिस्तान की टीम मोहम्मद शमी और अक्षर पटेल की गेंदबाजी को कुछ इस तरह से देख रही है।
रोहित शर्मा ने आसान सा कैच ड्रॉप किया और इसी वजह से अक्षर पटेल अपनी हैट्रिक को पूरा नहीं कर पाए। उसके बाद अक्षर पटेल कुछ इस तरह से ड्रेसिंग रूम में जाते हुए।
कैच ड्रॉप करने के बाद रोहित शर्मा कुछ इस तरह अक्षर पटेल के सामने रोते हुए।
अक्षर पटेल हैट्रिक से चूक गए और कप्तान रोहित शर्मा ने उनसे तुरंत माफी मांग ली।
अक्षर पटेल अभी तक के सबसे महान बापू हैं।
रोहित शर्मा कैच ड्रॉप करने के बाद अक्षर पटेल से ज्यादा निराश थे।