युवा बल्लेबाज श्रेयस अय्यर ने नागपुर में बांग्लादेश के खिलाफ खेले गए तीसरे टी20 मुकाबले में 33 गेंदों पर 62 रनों की ताबड़तोड़ पारी खेली। 35 रन पर 2 विकेट गिरने के बाद उन्होंने के एल राहुल के साथ मिलकर पारी को संभाला और टीम को एक बड़े स्कोर तक पहुंचाया। इस शानदार पारी के बाद उन्होंने नंबर 4 की पोजिशन को लेकर बड़ी प्रतिक्रिया दी है।
मैच के बाद पत्रकारों से बात करते हुए श्रेयस अय्यर ने कहा कि टीम में इस वक्त काफी प्रतिस्पर्धा है लेकिन मेरी चुनौती खुद से होती है। मैं किसी और से प्रतिस्पर्धा नहीं करना चाहता, मैं खुद से ही आगे निकलने की कोशिश करता हूं। मैं किसी भी क्रम पर बल्लेबाजी कर सकता हूं। कठिन परिस्थितियों में मैं अपने ऊपर विश्वास जताता हूं। इस पारी के बाद पता चलता है कि मैं दबाव में बेहतर बल्लेबाजी कर सकता हूं। ये मेरे और टीम के लिए भी काफी अहम पारी थी। अय्यर ने आगे कहा कि मेरे लिए जरुरी था कि पिछली कुछ सीरीज में जितने भी मौके मुझे मिले हैं, वहां नंबर 4 पर बेहतर बल्लेबाजी करुं। टीम मैनेजमेंट ने मुझे स्पष्ट कह रखा है कि तुम नंबर 4 पर बैटिंग करोगे। हमें ऐसे बल्लेबाज की जरुरत है जो विराट कोहली या रोहित शर्मा के जल्दी आउट होने पर मैच को फिनिश कर सके।
ये भी पढ़ें: चेन्नई सुपर किंग्स की तरफ से खेलने की वजह से मुझे काफी फायदा हुआ-दीपक चाहर
आपको बता दें कि भारत ने बांग्लादेश को तीसरे टी20 मुकाबले में 30 रन से हराया। पहले बल्लेबाजी करते हुए भारतीय टीम ने 174 रन बनाए, जवाब में बांग्लादेश की टीम 144 रन बनाकर सिमट गई। दीपक चाहर ने मैच में सिर्फ 7 रन देकर 6 विकेट चटकाए।
Hindi Cricket News, सभी मैच के क्रिकेट स्कोर, लाइव अपडेट, हाइलाइट्स और न्यूज़ स्पोर्ट्सकीड़ा पर पाएं