पूर्व दिग्गज क्रिकेटर सुनील गावस्कर ने भारतीय टीम के सलामी बल्लेबाज शिखर धवन की टी20 क्रिकेट में बल्लेबाजी पर सवाल उठाए हैं। उन्होंने कहा है कि अगर धवन को अपनी जगह बरकरार रखनी है तो फिर उन्हें तेज बल्लेबाजी करनी होगी। गावस्कर ने कहा कि अगर आपके गेंद और रन बराबर रहते हैं तो फिर इससे टीम को कोई फायदा नहीं होगा।
सुनील गावस्कर ने आज तक से खास बातचीत में कहा कि अगर अगले 2 मैचों में शिखर धवन अच्छी बल्लेबाजी नहीं करते हैं तो उन पर सवाल जरूर उठेंगे। अगर आप 40-45 गेंद पर 40-45 रन ही बना रहे हैं तो इससे टीम को कोई फायदा नहीं होगा। धवन को इस बारे में सोचना होगा। जब कोई खिलाड़ी एक लंबे गैप के बाद टीम में आता है तो फिर उसे लय हासिल करने के लिए काफी समय लगता है।
ये भी पढ़ें: दिल्ली कैपिटल्स में शामिल हुए रविचंद्रन अश्विन, जल्द होगा ऐलान
आपको बता दें कि शिखर धवन ने बांग्लादेश के खिलाफ दिल्ली में हुए पहले टी20 अंतर्राष्ट्रीय मुकाबले में 42 गेंद पर 41 रन बनाए थे। भारतीय टीम ने इस मैच में पहले बल्लेबाजी करते हुए 148 रन बनाए थे और बांग्लादेश ने इस लक्ष्य को 19.3 ओवर में हासिल कर लिया। भारत को अगला मैच अब राजकोट में 7 नवंबर को खेलना है। अगर इस मैच में भी भारतीय टीम को हार मिलती है तो फिर बांग्लादेश सीरीज अपने नाम कर लेगी। वहीं भारतीय टीम चाहेगी कि वो इस मैच को जीतकर सीरीज में वापसी करे।
हालांकि इसके लिए सलामी बल्लेबाजों को अच्छा प्रदर्शन करना होगा। कप्तान रोहित शर्मा पहले मुकाबले में जल्दी आउट हो गए थे और पूरी टीम बिखर गई थी। वहीं शिखर धवन ने रन जरुर बनाए थे लेकिन उनकी पारी काफी धीमी थी।
Hindi Cricket News, सभी मैच के क्रिकेट स्कोर, लाइव अपडेट, हाइलाइट्स और न्यूज़ स्पोर्ट्सकीड़ा पर पाएं।