भारत और बांग्लादेश के बीच 3 मैचों की टी20 सीरीज का पहला मैच आज दिल्ली के अरुण जेटली स्टेडियम में खेला जाएगा। ये मैच शाम 7 बजे से शुरु होगा लेकिन उससे पहले दिल्ली के जबरदस्त प्रदूषण ने चिंताएं बढ़ा दी हैं। दिल्ली में आज प्रदूषण काफी ज्यादा हो गया है और स्टेडियम और उसके आस-पास के इलाकों में काफी धुंध है। वहीं कई लोगों नें प्रदूषण के बावजूद दिल्ली में मैच कराए जाने पर अपनी नाराजगी व्यक्त की है।आइए जानते हैं ट्विटर के जरिए लोगों ने क्या कहा:एक फैन ने कुछ इस तरह अपनी नाराजगी जाहिर की:This is the situationin Delhi, Todays match can not be conducted easily #IndvsBan pic.twitter.com/0BLsbTZTrU— Manas Mallick (@manasmallick25) November 3, 2019एक यूजर ने मैच को रद्द करने की मांग की:It's better to called off #IndvsBan pic.twitter.com/I0QWEQzjee— AjayTarak 🇮🇳 (@TheAjayTarak) November 3, 2019एक यूजर ने लिखा कि भारत में काफी सारे क्रिकेट स्टेडियम हैं, कहीं भी मैच करा लो फैंस स्टेडियम में आएंगे ही। फिर क्या वजह है कि प्रदूषण के बावजूद दिल्ली में ही मैच कराया जा रहा है।India has many active cricket stadiums.Audience will fill the stadiums if it is an ODI or T20 irrespective of the city.Why conduct a match in Delhi that is choking with pollution?#INDvBAN— Akki (@Akki8115) November 2, 2019एक क्रिकेट फैन ने कुछ इस तरह अपनी प्रतिक्रिया दी:If AusvEng is #Ashes #indvBan gonna be #Smog— Monica (@monicas004) November 3, 2019एक यूजर ने लिखा कि दिल्ली के इस तरह के माहौल में मैच का आयोजन कराना एक अपराध की तरह होगा। इसे एक नेशनल इमरजेंसी की तरह लिया जाए। मुझे सौरव गांगुली से इससे बेहतर की उम्मीद है। उन्होंने हमेशा से ही आगे बढ़कर नेतृत्व किया है और कई कड़े फैसले लिए हैं। दादा यहां पर भी कुछ साहस दिखाइए।It will be criminal to host the match in Delhi today! For god’s sake treat it as a national emergency! I expect better from a leader like @SGanguly99! He always led from the front and taken tough calls on the field. Dada show some courage here as well! @BCCI #IndvsBan— Prateek Kanwal (@prateekkanwal) November 3, 2019आपको बता दें कि दिवाली के बाद से ही दिल्ली में प्रदूषण काफी बढ़ गया है। इसी वजह से सभी स्कूलों में 5 नवंबर तक छुट्टी घोषित कर दी गई है। वहीं गौतम गंभीर ने भी दिल्ली के इस मैच को कहीं और शिफ्ट किए जाने की बात कही थी। हालांकि बीसीसीआई प्रेसिडेंट सौरव गांगुली का कहना था कि अब बहुत देर हो चुकी है और मैच दिल्ली में ही खेला जाएगा। अब देखना ये है कि इस माहौल में मैच हो पाता है या नहीं।Hindi Cricket News, सभी मैच के क्रिकेट स्कोर, लाइव अपडेट, हाइलाइट्स और न्यूज़ स्पोर्ट्सकीड़ा पर पाएं।