IND vs CAN: भारत-कनाडा मुकाबले से पहले मौसम ने बढ़ाई चिंता, टीम इंडिया का प्रैक्टिस सेशन हुआ रद्द

IND vs CAN Florida Team India Practice Session Cancelled Rain Forecast
भारत का प्रैक्टिस सेशन रद्द (Photo Courtesy: BCCI X)

IND vs CAN Team India Practice Session Cancelled: रोहित शर्मा की अगुवाई में भारतीय टीम (Indian Cricket Team) टी20 वर्ल्ड कप 2024 में अब तक अजेय रही है। भारत ने अब तक ग्रुप स्टेज में खेले तीनों मुकाबले अपने नाम किए हैं। अब भारत कनाडा के खिलाफ ग्रुप स्टेज का आखिरी मुकाबला (15 जून) खेलने के लिए फ्लोरिडा पहुंच गई है। हालांकि मुकाबले से पहले बुरी खबर निकलकर सामने आ रही है।

दरअसल, मीडिया रिपोर्ट्स के अनुसार फ्लोरिडा में खराब मौसम की वजह से भारतीय टीम का प्रैक्टिस सेशन रद्द कर दिया गया है। ऐसे में भारतीय टीम अब मुकाबले से एक दिन पहले फ्लोरिडा में अभ्यास नहीं कर पाएगी। पहले भी कुछ रिपोर्ट्स आई थीं कि फ्लोरिडा में लगातार बारिश के कारण बाढ़ जैसे हालात हैं।

टीम इंडिया का प्रैक्टिस सेशन क्यों हुआ रद्द?

मीडिया रिपोर्ट्स के अनुसार फ्लोरिडा में खराब मौसम और बारिश को देखते हुए भारतीय टीम के प्रैक्टिस सेशन को रद्द करने का निर्णय लिया गया है। फ्लोरिडा में पिछले कुछ दिनों से लगातार तेज बारिश हो रही है और वहां की स्थिति बाढ़ जैसी बनी हुई है। शुक्रवार को भी फ्लोरिडा में बारिश की संभावना 70 से 80 फीसदी तक है। ऐसे में फ्लोरिडा में होने वाले मुकाबले पर भी फर्क पड़ सकता है। भारत के पहले आज अमेरिका को आयरलैंड के खिलाफ फ्लोरिडा में मुकाबला खेलना है। मुकाबले के दौरान भी बारिश होने की संभावना जताई गई है।

आपको बता दें कि भारतीय टीम अब तक ग्रुप स्टेज में तीन मुकाबले खेली है। भारत ने अपने तीनों मैच न्यूयॉर्क के नासाउ काउंटी इंटरनेशनल क्रिकेट स्टेडियम में खेला है। न्यूयॉर्क में खेले गए सभी मैच भारत ने अपने नाम किए थे। भारत ने न्यूयॉर्क में खेले गए पहले मैच में आयरलैंड को 8 विकेट से करारी शिकस्त दी थी। इसके बाद भारत ने अपने दूसरे मुकाबले चिर प्रतिद्वंदी पाकिस्तान को 6 रनों से मात दी थी।

भारत का विजयरथ मेजबान अमेरिका के खिलाफ तीसरे मुकाबले में भी बरकरार रहा। मुकाबले में भारत ने अमेरिका पर 7 विकेट से जीत हासिल की। भारतीय टीम अब अपने जीत के इसी सफर को कनाडा के खिलाफ भी बरकरार रखना चाहेगी। भारतीय टीम रोहित शर्मा की अगुवाई में कनाडा पर बड़ी जीत दर्ज करते हुए सुपर 8 में अजेय रहते हुए मिशन बारबाडोस के लिए उतरना चाहेगी।

Quick Links

Edited by Priyam Sinha
App download animated image Get the free App now