Watch Video: न्यूयॉर्क का मिशन पूरा कर कनाडा का शिकार करने फ्लोरिडा पहुंची भारतीय टीम, BCCI ने साझा किया वीडियो

भारतीय टीम पहुंची फ्लोरिडा (Photo Courtesy: BCCI X)
भारतीय टीम पहुंची फ्लोरिडा (Photo Courtesy: BCCI X)

Indian Team in Florida: टी20 वर्ल्ड कप 2024 में भारतीय टीम (Indian Cricket Team) न्यूयॉर्क में अपने सभी मुकाबले खेल चुकी है। भारत ने न्यूयॉर्क में अपना आखिरी मुकाबला मेजबान अमेरिका के खिलाफ खेला था। मुकाबले में भारतीय टीम ने शानदार प्रदर्शन करते हुए 7 विकेट से रोमांचक जीत अर्जित की थी। अब न्यूयॉर्क का मिशन पूरा कर रोहित शर्मा की अगुवाई में भारतीय टीम फ्लोरिडा पहुंच गई है। फ्लोरिडा में टीम को कनाडा के खिलाफ 15 जून को ग्रुप स्टेज का आखिरी मुकाबला खेलना है। भारतीय टीम का फ्लोरिडा पहुंचने का खास वीडियो भी सामने आया है।

Ad

फ्लोरिडा पहुंची भारतीय टीम

भारतीय क्रिकेट कंट्रोल बोर्ड यानि बीसीसीआई ने अपने ऑफिशियल एक्स अकाउंट से एक खास वीडियो शेयर किया है। वीडियो में भारतीय टीम का न्यूयॉर्क से फ्लोरिडा पहुंचने के सफर को दिखाया गया है। पूरे सफर के दौरान भारतीय टीम के सभी खिलाड़ी और सपोर्ट स्टाफ काफी खुश नजर आ रहे हैं। सभी एक दूसरे से हंसी-मजाक करते हुए भी नजर आए। विजयरथ पर सवार भारतीय टीम का माहौल काफी शानदार नजर आ रहा है। ऐसे में टीम अपने विजयरथ को इसी तरह से बनाकर रखना चाहेगी।

Ad

आपको बता दें कि भारतीय टीम अब तक ग्रुप स्टेज में तीन मुकाबले खेल चुकी है। भारत ने अपने तीनों मुकाबले न्यूयॉर्क के नासाउ काउंटी इंटरनेशनल क्रिकेट स्टेडियम में खेला था। ग्रुप स्टेज में पहला मुकाबला भारत और आयरलैंड के बीच खेला गया था। जिसमें आयरलैंड की टीम 96 रन पर सिमट गई थी और भारत ने मुकाबला एकतरफा तरीके से 8 विकेट से जीता था।

भारत का दूसरा मुकाबला अपने चिर प्रतिद्वंदी पाकिस्तान से हुआ था। रोमांचक मुकाबले में भारतीय टीम 119 रन पर सिमट गई थी। हालांकि पाकिस्तान इस लक्ष्य को भी हासिल करने में कामयाब नहीं रहा और पूरी टीम 20 ओवर में 7 विकेट खोकर 113 रन ही बना सकी।

भारत ने ग्रुप स्टेज का तीसरा मुकाबला अमेरिका के खिलाफ खेला था। मुकाबले में मेजबान अमेरिका ने पहले बल्लेबाजी करते हुए 20 ओवर में 8 विकेट खोकर 110 रन बनाए थे। जिसके जवाब में भारतीय टीम ने 18.2 ओवर में 3 विकेट खोकर लक्ष्य हासिल कर लिया था।

भारत को अब ग्रुप स्टेज का आखिरी मुकाबला कनाडा के खिलाफ खेलना है। टीम मुकाबले में कनाडा को बड़ी शिकस्त देकर सुपर 8 के पहले मुकाबले में अफगानिस्तान के खिलाफ उतरना चाहेगी।

Quick Links

Edited by Rahul VBS
Sportskeeda logo
Close menu
Cricket
Cricket
WWE
WWE
Free Fire
Free Fire
Kabaddi
Kabaddi
Other Sports
Other Sports
bell-icon Manage notifications