सुपर 8 में कौन होगा भारत का मुख्य स्पिनर? दिग्गज ने बताई अपनी पसंद; IPL 2024 में कमाल करने वाले गेंदबाज को दिया झटका

भारत ने कुलदीप यादव और युजवेंद्र चहल को अभी मौका नहीं दिया है (Photo Credit: X)
भारत ने कुलदीप यादव और युजवेंद्र चहल को अभी मौका नहीं दिया है (Photo Credit: X)

T20 World Cup 2024 Kuldeep Yadav and Yuzvendra Chahal: आईसीसी मेंस टी20 वर्ल्ड कप 2024 में भारत ने अपने ग्रुप स्टेज के चार में से पहले तीन मुकाबले जीतकर सुपर 8 में अपनी जगह पक्की कर ली है। हालांकि, इन मुकाबलों के दौरान टीम ने एक भी कलाई के स्पिनर को जगह नहीं दी और स्पिन ऑलराउंडर से काम चलाया लेकिन अगले राउंड के मुकाबले वेस्टइंडीज में होने हैं और वहां पर स्पिनर अहम भूमिका निभा सकते हैं। इस बीच पूर्व भारतीय लेग स्पिनर पीयूष चावला की प्रतिक्रिया आई है, जिनका मानना है कि भारत सुपर 8 में कुलदीप यादव को तवज्जो देगा और युजवेंद्र चहल को बेंच पर बैठना पड़ेगा।

भारत ने अपने शुरूआती तीन ग्रुप मुकाबले न्यूयॉर्क के नासाउ काउंटी इंटरनेशनल क्रिकेट स्टेडियम में खेले और इस दौरान आयरलैंड, पाकिस्तान के साथ-साथ मेजबान यूएसए को भी मात दी। अब टीम को अपना एक ग्रुप मुकाबला कनाडा के खिलाफ खेलना है लेकिन यह मैच फ्लोरिडा में खेला जाएगा। वहीं, उसके बाद सुपर 8 के मुकाबलों के लिए रोहित शर्मा की टीम वेस्टइंडीज जाएगी। न्यूयॉर्क के वेन्यू पर तेज गेंदबाजों का बोलबाला रहा। इसी वजह से भारत ने ना तो कुलदीप यादव को एक भी मैच खिलाया और ना ही युजवेंद्र चहल को।

पीयूष चावला ने कुलदीप यादव को सुपर 8 में खिलाने के लिए अपने पसंदीदा स्पिनर के रूप में चुना

चावला ने गुरुवार को मुंबई में आईआईएसएम दीक्षांत समारोह के मौके पर मीडिया से बात करते हुए कहा,

"न्यूयॉर्क में स्पिनरों की उतनी जरूरत नहीं थी लेकिन सुपर 8 के लिए दूसरे चरण में प्रवेश करने के बाद वेस्टइंडीज में स्पिनरों की बड़ी भूमिका रही है। हमारे स्पिनर अब खेल में आएंगे। ईमानदारी से कहूं तो इनमें से कोई एक ही खेलेगा और मुझे लगता है कि कुलदीप ने पिछले डेढ़ साल में अच्छा प्रदर्शन किया है इसलिए वह पहली वरीयता होंगे। आपके पास अक्षर और जडेजा हैं जो आपको बल्लेबाजी की गहराई दे सकते हैं इसलिए मुझे लगता है कि कुलदीप को मौका मिल जाएगा।"

आपको बता दें कि कुलदीप यादव पिछले कुछ समय से भारत के मुख्य स्पिनर रहे हैं और उन्होंने काफी मुकाबले खेले भी हैं। वहीं, युजवेंद्र चहल को टीम से बाहर का रास्ता दिखा दिया गया था लेकिन आईपीएल 2024 में अपने जबरदस्त प्रदर्शन के बलबूते वापसी करने में कामयाब रहे। हालांकि, अब देखना होगा कि टीम इंडिया इन दोनों में से किसे प्लेइंग XI में मौका देती है।

Quick Links

Edited by Prashant Kumar
App download animated image Get the free App now