IND vs PAK: कुलदीप यादव को नहीं मिली प्लेइंग XI में जगह, कहीं भारी न पड़ जाए टीम इंडिया को यह फैसला?

India v Pakistan - ICC Cricket World Cup 2019
कुलदीप यादव ने 6 वनडे मैच में पाकिस्तान के 12 बल्लेबाजों को आउट किया है

Kuldeep Yadav Ruled Out IND vs PAK: भारत और पाकिस्तान के बीच होने वाले मुकाबले के लिए टॉस हो चुकी है। पाकिस्तान के कप्तान बाबर आजम ने टॉस जीता और पहले गेंदबाजी करने का फैसला किया। पाकिस्तान टीम ने अपनी प्लेइंग XI में एक बड़ा बदलाव किया है। युवा विकेटकीपर आजम खान के स्थान पर ऑल राउंडर इमाद वसीम को टीम में जगह मिली है, जबकि भारतीय टीम में किसी प्रकार का कोई बदलाव नहीं हुआ है। उम्मीद लगाईं जा रही थी कि टीम इंडिया के दिग्गज स्पिनर कुलदीप यादव को इस मुकाबले में मौका मिले लेकिन ऐसा नहीं हुआ। रोहित शर्मा आयरलैंड के खिलाफ उतरे ग्यारह खिलाड़ियों के साथ ही इस मुकाबले में मैदान पर उतरेंगे।

कुलदीप यादव को न खिलाना कहीं महंगा न पड़ जाए

बता दें कि कुलदीप यादव ने पाकिस्तान के खिलाफ आजतक एक भी टी20 अंतरराष्ट्रीय मैच नहीं खेला है। हालांकि उन्होंने 6 वनडे मैच पाक टीम के खिलाफ खेलें हैं जहाँ उन्होंने शानदार प्रदर्शन करके दिखाया है। कुलदीप यादव ने इन 6 मैच में 12 विकेट झटके है। इन 12 विकेट में उन्होंने फखर जमान को 3 बार, बाबर आजम को 2 बार, इफ्तिखार अहमद को भी 2 बार और शादाब खान को 1 बार आउट किया है। यह चारों बल्लेबाज आज पाकिस्तान टीम में खेल रहे हैं। ऐसे में रोहित शर्मा का यह फैसला उनकी टीम के खिलाफ भारी न पड़ जाए।

दूसरी तरफ रविन्द्र जडेजा और अक्षर पटेल के रूप में भारतीय टीम में दो स्पिन गेंदबाज मौजूद रहेंगे। हालाँकि इन गेंदबाजों का प्रदर्शन पाकिस्तान के खिलाफ औसतन ही रहा है।

आज के मैच के लिए दोनों टीमों की प्लेइंग XI

भारत: रोहित शर्मा (कप्तान), विराट कोहली, ऋषभ पंत (विकेटकीपर), सूर्यकुमार यादव, शिवम दुबे, हार्दिक पांड्या, रविंद्र जडेजा, अक्षर पटेल, जसप्रीत बुमराह, मोहम्मद सिराज और अर्शदीप सिंह

पाकिस्तान: बाबर आज़म (कप्तान), मोहम्मद रिजवान (विकेटकीपर), उस्मान खान, फखर जमान, इमाद वसीम, इफ्तिखार अहमद, शादाब खान, शाहीन अफरीदी, नसीम शाह, मोहम्मद आमिर, हारिस रऊफ

आपको बता दें कि भारतीय टीम ने टी20 वर्ल्ड कप 2024 में अपने अभियान की शुरुआत 5 जून को आयरलैंड के खिलाफ की थी और 8 विकेट से जबरदस्त जीत दर्ज की थी। वहीं, पाकिस्तान ने 6 जून को यूएसए के खिलाफ अपना पहला मैच खेला था लेकिन उसे सुपर ओवर में हार मिली थी। ऐसे में आज के मैच में पाकिस्तान के लिए जीत काफी अहम है। वहीं, भारत भी अपनी जीत की लय को कायम रखने का प्रयास करेगा।

Quick Links

App download animated image Get the free App now