भारत और इंग्लैंड को लगा झटका, आईसीसी ने की बड़ी कार्रवाई

Nitesh
जो रूट और विराट कोहली
जो रूट और विराट कोहली

भारत और इंग्लैंड (IND vs ENG) के खिलाफ आईसीसी ने बड़ी कार्रवाई की है। नॉटिंघम में खेले गए पहले टेस्ट मुकाबले में स्लो ओवर रेट के कारण वर्ल्ड टेस्ट चैंपियनशिप (WTC) से दोनों ही टीमों के दो-दो प्वॉइंट काट लिए गए हैं। इसी वजह से अब दोनों ही टीमों के सिर्फ दो - दो प्वॉइंट ही रह गए हैं।

भारत और इंग्लैंड के बीच नॉटिंघम टेस्ट मैच बारिश की वजह से ड्रॉ हो गया था और इसी वजह से दोनों ही टीमों को चार-चार अंक मिले थे। लेकिन स्लो ओवर रेट के कारण अब दो-दो अंक काट लिए गए हैं। इसके अलावा इंग्लैंड और भारत के ऊपर मैच फीस का भी 40 प्रतिशत जुर्माना लगाया गया है।

भारत और इंग्लैंड के बीच पहला मुकाबला ड्रॉ पर समाप्त हुआ था

आपको बता दें कि बारिश की वजह से पहला मुकाबला ड्रॉ हो गया था। हालांकि भारतीय टीम ने इंग्लैंड से बेहतर खेल दिखाया था और उनके जीतने की संभावनाएं ज्यादा थीं। अगर बारिश की वजह से आखिरी दिन का मैच होता तो टीम जीत हासिल कर सकती थी। मैच के आखिरी दिन टीम को जीत के लिए 157 रनों की जरूरत थी और उनके 9 विकेट बचे हुए थे। हालांकि लगातार बारिश की वजह से बिल्कुल भी मैच नहीं हो पाया और इस वजह से टीम को ड्रॉ से संतोष करना पड़ा।

वहीं वर्ल्ड टेस्ट चैंपियनशिप से दो प्वॉइंट कटने से दोनों ही टीमें काफी ज्यादा निराश होंगी। इस टूर्नामेंट में हर एक प्वॉइंट का काफी महत्व होता है और टीमें बहुत कम अंतर से फाइनल में जाने से चूक जाती हैं। ऐसे में दो प्वॉइंट कटना दोनों ही टीमों के लिए अच्छा नहीं है।

वहीं 12 अगस्त से लॉर्ड्स में भारत और इंग्लैंड के बीच दूसरा टेस्ट मुकाबला खेला जाएगा। दोनों ही टीमें कोशिश करेंगी कि इस मुकाबले को जीतकर ना केवल सीरीज में बढ़त हासिल की जाए बल्कि वर्ल्ड टेस्ट चैंपियनशिप में भी और अंक हासिल किए जाएं।

भारतीय टीम इस वक्त काफी कॉन्फिडेंट दिखाई दे रही है। पहले मैच में बेहतर प्रदर्शन की वजह से उनका आत्मविश्वास जरूर बढ़ा होगा।

Quick Links

Edited by Nitesh