इंडिया vs इंग्लैंड (IND vs ENG) नॉटिंघम टेस्ट मैच को लेकर पाकिस्तान के पूर्व कप्तान सलमान बट्ट ने बड़ी प्रतिक्रिया दी है। उन्होंने खेल के तीसरे दिन भारतीय टीम (Indian Cricket Team) की वापसी की काफी तारीफ की। सलमान बट्ट ने कहा है कि अगर भारतीय गेंदबाज दूसरी पारी में बेहतरीन बॉलिंग करें तो टीम को जीत दिला सकते हैं।
भारतीय टीम अपनी पहली पारी में एक समय 4 विकेट पर 125 रन बनाकर मुश्किल में दिख रही थी। हालांकि वहां से टीम 278 का स्कोर बनाने में कामयाब रही और 95 रनों की बड़ी बढ़त हासिल की। निचले क्रम में रविंद्र जडेजा ने 56 और जसप्रीत बुमराह ने 28 रनों का अहम योगदान दिया।
अपने यू-ट्यूब चैनल पर बातचीत के दौरान सलमान बट्ट ने कहा कि इंग्लैंड की कमजोर बैटिंग को देखते हुए भारतीय गेंदबाज उन्हें जल्द समेट सकते हैं। उन्होंने कहा,
भारतीय टीम के अंदर हालिया सालों में कभी हार ना मानने वाला जज्बा आ गया है और इसी वजह से वो वापसी करने में कामयाब रहे। उनके कम अनुभवी खिलाड़ियों के एल राहुल और ऋषभ पंत ने बेहतरीन प्रदर्शन किया। भारत ने अपनी तरफ से पूरी कोशिश की और सबने उस 95 रनों की लीड में अपना योगदान दिया। अब सबकुछ गेंदबाजों के ऊपर डिपेंड करता है कि वो किस तरह की बॉलिंग करते हैं।
तीसरे दिन स्टंप्स के समय इंग्लैंड की टीम ने बिना किसी नुकसान के 25 रन बना लिए हैं। अगर कोई गेंदबाज 3-4 विकेट निकाल ले और दूसरे गेंदबाज भी उसका साथ दें तो इंग्लैंड जल्द सिमट सकती है। अगर इंग्लैंड 200 से ज्यादा लीड नहीं ले पाता है तो फिर भारतीय टीम के जीतने की संभावना काफी ज्यादा बढ़ जाएगी।
आपको बता दें कि तीसरे दिन तीसरे सेशन में ज्यादा खेल नहीं हुआ और यह सेशन बारिश की भेंट चढ़ गया। इंग्लैंड का स्कोर 25/0 था, उस समय बारिश आई और बाद में खेल रुका रहा। अंत में खेल समाप्ति का ऐलान कर दिया गया। स्टंप्स के समय सिबली 9 और बर्न्स 11 रन बनाकर क्रीज पर हैं।
अगर भारतीय टीम को इस मुकाबले में जीत हासिल करनी है तो फिर उन्हें इंग्लैंड की दूसरी पारी को जल्द से जल्द समेटना होगा। भारतीय टीम के पास एक अच्छी लीड है और इसका फायदा उन्हें जरूर हासिल करना चाहिए।