इंग्लैंड के कप्तान जो रूट (Joe Root) ने लॉर्ड्स में होने वाले दूसरे टेस्ट मुकाबले (IND vs ENG) के लिए मोईन अली (Moeen Ali) की वापसी को लेकर बड़ी प्रतिक्रिया दी है। जो रूट ने मोईन अली की तारीफ की और कहा कि हमें पता है कि वो क्या कर सकते हैं।भारत के खिलाफ दूसरे टेस्ट मैच के लिए मोईन अली को इंग्लैंड टीम में शामिल किया गया है। मोईन अली द हंड्रेड टूर्नामेंट में खेल रहे थे लेकिन उन्हें दूसरे टेस्ट मैच में हिस्सा लेने के लिए बुलाया गया है। बेन स्टोक्स की अनुपस्थिति में टीम का बैलेंस बनाने में काफी दिक्कतों का सामना करना पड़ रहा था और इसी वजह से मोईन अली को टीम में शामिल किया गया है।मोईन अली को लेकर जो रूट का बयानपत्रकारों से बातचीत में जो रूट ने मोईन अली को लेकर बयान दिया। उनके मुताबिक मोईन अली की ऑलराउंड क्षमता की वजह से ही उन्हें टीम में शामिल किया गया है। उन्होंने कहा,मोईन अली गेंद और बल्ले दोनों से योगदान दे सकते हैं और इसी वजह से उन्हें टीम में शामिल किया गया है। शॉर्टर फॉर्मेट में वो जबरदस्त प्रदर्शन कर रहे थे और हमें पता है कि टेस्ट मैचों में वो क्या कर सकते हैं। हमने पहले भी देखा है कि वो बड़े शतक लगा सकते हैं और अपनी गेंदबाजी से मैच जिता सकते हैं। वो एक बहुत ही जबरदस्त क्रिकेटर हैं।Welcome back, Mo! 👋🏴󠁧󠁢󠁥󠁮󠁧󠁿 #ENGvIND 🇮🇳— England Cricket (@englandcricket) August 10, 2021आपको बता दें कि मोईन अली एक ऐसे खिलाड़ी हैं जो बेहतरीन स्पिनर तो हैं ही, साथ ही में वो बल्ले से भी अहम योगदान दे सकते हैं। ह हंड्रेड टूर्नामेंट में वो टॉप ऑर्डर में बैटिंग करते हुए जबरदस्त प्रदर्शन कर रहे थे। नॉटिंघम टेस्ट मैच में इंग्लैंड ने किसी भी फ्रंट लाइन स्पिनर को नहीं खिलाया था लेकिन लॉर्ड्स में मोईन अली को सीधे प्लेइंग इलेवन में शामिल किया जा सकता है। उनके आने से टीम की बल्लेबाजी मजबूत हो जाएगी जो पहले टेस्ट मैच में मेजबान टीम के लिए एक चिंता का विषय थी।मोईन अली ने आखिरी बार भारत के ही खिलाफ चेन्नई में टेस्ट मैच खेला था जिसमें उन्होंने 8 विकेट चटकाए थे और ताबड़तोड़ बल्लेबाजी भी की थी।