मोहम्मद शमी (Mohammed Shami) ने हेडिंग्ले टेस्ट मैच (IND vs ENG) की प्लेइंग इलेवन में रविचंद्रन अश्विन (Ravichandran Ashwin) को शामिल नहीं किए जाने को लेकर बड़ी प्रतिक्रिया दी है। उन्होंने कहा है कि कप्तान और टीम मैनेजमेंट जिस भी प्लेइंग इलेवन का चयन करें उसे सपोर्ट करना जरूरी होता है।
रविचंद्रन अश्विन को अभी तक इंग्लैंड के खिलाफ टेस्ट सीरीज में एक भी मुकाबले में खेलने का मौका नहीं मिला है। इसके लिए इंडियन टीम मैनेजमेंट की काफी आलोचना हुई है। अश्निन तीनों ही मुकाबलों में जो रूट के खिलाफ काफी प्रभावी साबित हो सकते थे क्योंकि उन्होंने टेस्ट मैचों में रूट को 5 बार आउट किया हुआ है।
मोहम्मद शमी ने सेलेक्शन को लेकर राय देने से किया इंकार
मोहम्मद शमी ने कहा कि वो प्लेइंग इलेवन पर कोई कमेंट नहीं कर सकते हैं क्योंकि ये उनका काम नहीं है। उन्होंने पत्रकारों से बातचीत में कहा,
मैं सेलेक्शन को लेकर कोई कमेंट नहीं करना चाहूंगा। ये टीम मैनेजमेंट का फैसला है। जो भी प्लेइंग इलेवन मैदान में है उन्हें अपना काम करना होगा। टीम मैनेजमेंट ने जिस प्लेइंग इलेवन का चयन किया है उस पर हमें भरोसा रखना चाहिए और उसे सपोर्ट करना चाहिए। आप सेलेक्शन के बारे में ज्यादा नहीं सोच सकते हैं।
आपको बता दें कि हेडिंग्ले टेस्ट मैच में इंग्लैंड ने भारत के ऊपर पूरी तरह से शिकंजा कस लिया है। दूसरे दिन का खेल समाप्त होने तक इंग्लैंड ने पहली पारी में 8 विकेट पर 423 रन बना लिए हैं और उनकी कुल बढ़त 345 रनों की हो गई है।
इससे पहले मोहम्मद शमी ने इशांत शर्मा की फिटनेस को लेकर बड़ा अपडेट दिया था। उन्होंने कहा कि इशांत शर्मा पूरी तरह से फिट हैं। इशांत ने हेडिंग्ले टेस्ट मैच के दूसरे दिन छोटे स्पेल डाले और इसी वजह से ये कयास लगाए जाने लगे कि वो शायद पूरी तरह से फिट नहीं हैं। शमी ने कहा कि इशांत शर्मा पूरी तरह से फिट हैं और केवल कप्तान विराट कोहली के कहने पर ही वो छोटे स्पेल डाल रहे थे।