"रविंद्र जडेजा के अंदर एक बेहतरीन ऑलराउंडर की पूरी क्वालिटी है"

रविंद्र जडेजा अपनी धुआंधार पारी के दौरान
रविंद्र जडेजा अपनी धुआंधार पारी के दौरान

भारतीय टीम (Indian Cricket Team) के पूर्व दिग्गज तेज गेंदबाज जहीर खान (Zaheer Khan) ने रविंद्र जडेजा (Ravindra Jadeja) की काफी तारीफ की है। जडेजा ने जिस तरह से इंग्लैंड के खिलाफ (ENG vs IND) पहली पारी में बल्लेबाजी की उससे जहीर खान काफी प्रभावित हैं और कहा कि जडेजा के अंदर एक बेहतरीन ऑलराउंडर की पूरी क्वालिटी है।

रविंद्र जडेजा ने हाल के दिनों में बल्ले से बेहतरीन प्रदर्शन किया है। खासकर टेस्ट मैचों में कई बार उन्होंने उपयोगी बल्लेबाजी की है। लोअर ऑर्डर में बैटिंग करते हुए उन्होंने कई बार बेहतरीन पारियां खेली हैं। मेलबर्न में बॉक्सिंग डे टेस्ट मैच में उन्होंने ऑस्ट्रेलिया के खिलाफ 57 रनों की जबरदस्त पारी खेली थी।

क्रिकबज्ज पर बातचीत के दौरान जहीर खान ने रविंद्र जडेजा को लेकर बयान दिया। उनसे पूछा गया कि क्या जडेजा इस वक्त के बेस्ट टेस्ट ऑलराउंडर्स में से एक हैं तो इस सवाल के जवाब में उन्होंने कहा,

हम ऐसा कह सकते हैं। ऐसा नहीं है कि जडेजा ने सिर्फ 10 से 15 टेस्ट मैच ही खेले हैं। वो अपना 53वां टेस्ट मैच खेल रहे हैं जो काफी है। अगर कोई प्लेयर 50 से ज्यादा टेस्ट मैच खेलकर बैटिंग और बॉलिंग दोनों में ही बेहतरीन औसत बरकरार रखे तो हम उसे ऑलराउंर्स की लिस्ट में जरूर रखेंगे। ऐसा भी नहीं है कि उन्होंने अपने सारे रन इंडियन कंडीशंस में बनाए हैं और विदेशों में वो रन नहीं बना पाए हैं। 2018 से लेकर उनका सभी भारतीय खिलाड़ियों में सबसे बेहतरीन ओवरसीज एवरेज है। ये एक बेहतरीन ऑलराउंडर की निशानी है।

रविंद्र जडेजा एक जबरदस्त ऑलराउंडर हैं

आपको बता दें कि रविंद्र जडेजा भारत के एक बेहतरीन ऑलराउंडर रहे हैं। उन्होंने कई मौकों पर टीम के लिए जबरदस्त पारियां खेली हैं। जडेजा ने इंग्लैंड के खिलाफ मुकाबले में 86 गेंद पर 8 चौके और 1 छक्के की मदद से 56 रनों की पारी खेली। लोअर ऑर्डर में उनकी बेहतरीन पारी की वजह से भारतीय टीम को बढ़त लेने में कामयाबी मिली।

जडेजा के बैटिंग स्किल की वजह से ही उन्हें लगातार प्लेइंग इलेवन में जगह मिलती है और उन्होंने अपने आपको साबित भी किया है। वो दुनिया के टॉप ऑलराउंडर्स की लिस्ट में शुमार हैं।

Quick Links

Edited by सावन गुप्ता