ट्रेंट ब्रिज टेस्ट मैच (IND vs ENG) में भारतीय मिडिल ऑर्डर के खराब परफॉर्मेंस को लेकर दिग्गज सलामी बल्लेबाज रोहित शर्मा (Rohit Sharma) ने बड़ी प्रतिक्रिया दी है। उन्होंने कहा है कि भारत के मिडिल ऑर्डर के बल्लेबाजों का खराब प्रदर्शन टीम के लिए ज्यादा चिंता की बात नहीं है।
इंग्लैंड के खिलाफ पहले टेस्ट मैच की पहली पारी में भारतीय टीम की शुरूआत काफी अच्छी रही। इंग्लैंड को 183 रनों पर समेटने के बाद भारत ने बल्लेबाजी में भी अच्छी शुरूआत की। पहले विकेट के लिए रोहित शर्मा और केएल राहुल ने 97 रन जोड़े लेकिन उसके बाद इंग्लैंड ने वापसी की और चार बल्लेबाजों को जल्द आउट कर दिया। इनमें अजिंक्य रहाणे का विकेट रन आउट के रूप में आया। कप्तान विराट कोहली अपना खाता भी नहीं खोल पाए और गोल्डन डक पर आउट हुए। पुजारा भी बड़ी पारी नहीं खेल पाए।
मिडिल ऑर्डर की बैटिंग को लेकर रोहित शर्मा का बड़ा बयान
रोहित शर्मा ने मिडिल ऑर्डर की बल्लेबाजी को लेकर प्रतिक्रिया दी। उन्होंने दूसरे दिन के खेल के बाद कहा,
नहीं मुझे नहीं लगता है कि ये कोई चिंता की बात है। अगर आप देखें तो ये सभी खिलाड़ी अच्छी गेंदों के खिलाफ आउट हुए। इसलिए मुझे नहीं लगता है कि ये कोई चिंता की बात है। मेरे हिसाब से आपको कभी - कभी कंडीशंस के हिसाब से खेलना पड़ता है और मुझे लगता है कि कंडीशंस के हिसाब से हमने बेहतर खेल दिखाया। निश्चित तौर पर ऐसा समय भी आता है जब गेंदबाज वापसी करेंगे और तब आपको उसके हिसाब से रिएक्ट करना पड़ता है।
आपको बता दें कि 2020 से अभी तक विराट कोहली ने 9 टेस्ट मैच खेले हैं और इस दौरान 345 रन बनाए हैं। इसी दौरान अजिंक्य रहाणे और चेतेश्वर पुजारा ने 12 टेस्ट मुकाबले खेले और 540 और 531 रन बनाए। ये आंकड़े देखकर कहा जा सकता है कि इन खिलाड़ियों का परफॉर्मेंस उतना अच्छा नहीं रहा है।
अगर भारतीय टीम को इंग्लैंड के खिलाफ सीरीज में जीत हासिल करनी है तो फिर मिडिल ऑर्डर को बेहतरीन प्रदर्शन करना होगा। खासकर कप्तान कोहली के ऊपर सबकी निगाहें होंगी।