इंग्लैंड के पूर्व लेफ्ट ऑर्म स्पिनर मोंटी पनेसर ने इंडिया vs इंग्लैंड (ENG vs IND) टेस्ट सीरीज को लेकर एक चौंकाने वाला बयान दिया है। पनेसर ने कहा है कि भारत के पास इंग्लैंड के खिलाफ टेस्ट सीरीज जीतने का सबसे सुनहरा मौका है।
मोंटी पनेसर के मुताबिक इंग्लैंड की बैटिंग इस वक्त उतनी अच्छी नहीं है और उन्हें कई सारे सवालों के जवाब ढूंढने हैं। उन्होंने कहा कि कप्तान जो रूट के अलावा टॉप ऑर्डर का ऐसा कोई भी बल्लेबाज नहीं है जो कॉन्फिडेंस दे सके।
यू-ट्यूब चैनल "बिहाइंड द स्टंप विद अनुज" पर बातचीत के दौरान मोंटी पनेसर ने बताया कि उन्हें क्यों लगता है कि भारत के पास इंग्लैंड को हराने का बेहतरीन मौका है। पनेसर ने कहा,
एलिस्टेयर कुक के संन्यास के बाद से ही टॉप 4 या टॉप 6 इंग्लैंड के लिए हमेशा प्रॉब्लम रहा है। इसलिए इंग्लैंड की बल्लेबाजी अभी उतनी अच्छी नहीं है। भारत के पास इंग्लैंड में जीतने का ये सुनहरा मौका है। मेरे हिसाब से ये इंग्लैंड की अभी तक की सबसे कमजोर टीम है। इसलिए मुझे लगता है कि भारत के पास सीरीज जीतने का सुनहरा मौका है।
ये इंग्लैंड का सबसे कमजोर टॉप ऑर्डर है - मोंटी पनेसर
मोंटी पनेसर के मुताबिक अगर भारतीय टीम ने अच्छी गेंदबाजी की तो वो हमेशा गेम में बने रहेंगे। उन्होंने आगे कहा,
मुझे लगता है कि ये अभी तक का इंग्लैंड का सबसे कमजोर टॉप ऑर्डर है। अगर इंग्लैंड भारतीय टीम को जल्द आउट कर भी देती है तब भी भारत के पास वापसी का मौका रहेगा क्योंकि मेजबान टीम के टॉप 4 के बल्लेबाज उतने अच्छे नहीं हैं। भारतीय टीम अब तक के सबसे अनुभवहीन टॉप ऑर्डर को गेंदबाजी करेगी। मुझे लगता है कि भारतीय टीम ये टेस्ट सीरीज जीतने में कामयाब रहेगी।
आपको बता दें कि भारत और इंग्लैंड के बीच पहला टेस्ट मुकाबला 4 अगस्त से खेला जाएगा। भारतीय टीम चाहेगी कि इस बार वो इस सीरीज को अपने नाम करें। पिछली बार भारतीय टीम को शिकस्त का सामना करना पड़ा था लेकिन इस बार टीम श्रृंखला अपने नाम करना चाहेगी। हालांकि इसके लिए बल्लेबाजों को खासकर बेहतर बल्लेबाजी करनी होगी।